कटनी

प्रभारी मंत्री श्री देवड़ा का संशोधित दौरा कार्यक्रम

Scn news india

सुनील यादव जिला ब्यूरो 

कटनी – प्रदेश के वित्त ,वाणिज्यिक कर, योजना, आर्थिक एवं सांख्यिकी मंत्री और कटनी जिले के प्रभारी मंत्री श्री जगदीश देवड़ा का जिले का दौरा कार्यक्रम संशोधित हो गया है।प्रभारी मंत्री श्री देवड़ा रविवार 23 अप्रैल को दोपहर 3रू30 बजे कार द्वारा सतना से सर्किट हाउस कटनी पहुंचेंगे । श्री देवड़ा यहां से  शाम 6 बजे कार द्वारा व्हाया जबलपुर-तेंदूखेड़ा-बरेली बाड़ी-औबेदुल्लागंज होते हुए भोपाल के लिए प्रस्थान करेंगे।