15 मई तक होगा गेहूं उपार्जन

Scn news india

योगेश चौरसिया जिला ब्यूरो 

जिला आपूर्ति अधिकारी से प्राप्त जानकारी के अनुसार रबी विपणन वर्ष 2023-24 अन्तर्गत समर्थन मूल्य पर गेहूं खरीदी 1 अप्रैल 2023 से 15 मई 2023 तक नियत की गई है। जिले में 53 उपार्जन केन्द्रों में से 457 किसानों ने ही स्लॉट बुक कराया गया है। शासन द्वारा समर्थन मूल्य 2125/- प्रति क्विंटल नियत किया गया है। गेहूं विक्रय हेतु जिले की सहकारी संस्थाओं के उपार्जन केन्द्रों पर स्लॉट बुकिंग निःशुल्क किया जा रहा है, जो किसान अपनी उपज उपार्जन केन्द्रों पर विक्रय करना चाहते है, वे अपने नजदीकी उपार्जन केन्द्र का चयन कर सकते है। चयन की सुविधा उपार्जन पोर्टल के ूूूण्उचमनचंतरंदण्दपबण्पद पर या स्वयं के मोबाईल से भी स्लॉट बुक कर सकते हैं। किसानों से आग्रह है कि स्लॉट बुकिंग करते समय एक बार ही उपार्जन केन्द्रों का चयन करें ताकि बार-बार निरस्त कराने की आवश्यकता न हो अन्यथा बार-बार निरस्त करने पर पात्रता नहीं रहेगी। जिले में 29 गोदाम स्तरीय केन्द्र बनाये गए है ताकि केन्द्रों से कम से कम परिवहन करना पड़े। अतः जिले के किसानों से आग्रह है कि एफ.ए.क्यू. क्वालिटी की उपज लेकर ही उपार्जन केन्द्र पर आए ताकि उन्हें किसी प्रकार की असुविधा न रहे। जिले के सभी खरीदी केन्द्रों को खरीदी की सम्पूर्ण तैयारी परखी, पंखा, छन्ना, इलेक्ट्रॉनिक तौल कांटा, पेयजल, बैनर, छाया, आदि की व्यवस्था करने के निर्देश दिये गए हैं।