विशाल दिव्यांग स्वास्थ्य परीक्षण शिविर 24 को अशोका गार्डन दशहरा मैदान में
अनादि मिश्रा जिला ब्यूरो
दिव्यांगजनों के स्वास्थ्य परीक्षण के लिए शिविर सोमवार 24 अप्रैल को प्रातः 11 बजे से अशोका गार्डन दशहरा मैदान भोपाल में आयोजित होगा।
शिविर में दिव्यांगजनों के चिन्हांकन किए जाने के साथ उपकरण और दिव्यांगता प्रमाण पत्र यू.डी.आई.डी. चिकित्सकों के माध्यम से प्रदाय किये जाएंगे।
कलेक्टर श्री आशीष सिंह ने मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी और सिविल सर्जन, जयप्रकाश चिकित्सालय, को दिव्यांगजनों का स्वास्थ्य परीक्षण शिविर आयोजित करने के निर्देश दिए हैं । कलेक्टर ने निर्देश दिए हैं कि शिविर में दिव्यांगजनों को शत-प्रतिशत सैच्युरेशन की स्थिति, दिव्यांगजनों को कृत्रिम अंग, सहायक उपकऋण प्रदाय करने के लिए चिन्हांकन, परीक्षण, शिविर के दौरान दिव्यांगजनों को रेलवे का कन्सेशन प्रमाण-पत्र तथा चिकित्सकों के माध्यम से दिव्यांगता प्रमाण पत्र प्रदाय किया जाएगा ।
दिव्यांगजनों के चिन्हांकन किए जाने एवं दिव्यांगता प्रमाण पत्र यू.डी.आई.डी. चिकित्सकों के माध्यम से प्रदाय किये जाएं। दिव्यांगजनों के परीक्षण शिविर में अस्थि रोग, नाक-कान-गला रोग, नेत्र रोग एवं मानसिक रोग, भेषज रोग विशेषज्ञ चिकित्सकों की ड्यूटी लगाई गई है । शिविर में उपस्थित विषय-विशेषज्ञ चिकित्सक अपनी पदमुद्रा सहित उपस्थित रहेंगे । यदि किसी दिव्यांगजन का मेडीकल प्रमाण- पत्र नहीं बना है, तो उसके मेडीकल प्रमाण पत्र एवं रेलवे कन्सेशन भी शिविर स्थल पर बनाया जाएगा। साथ ही समर्पण केन्द्र के आडियोलाजिस्ट श्री रूपेश खैरवार तथा सुश्री हेमलता दुबे साइक्लाजिस्ट की ड्यूटी भी उक्त शिविर में लगाई गई है ।