अधूरे वचन पूरे करेंगे – कमलनाथ
ब्यूरो रिपोर्ट
महिलाओं को 1500 रूपये प्रतिमाह और गैस सिलेंडर 500 रूपये में दिया जाएगा
पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ का सिवनी मालवा आगमन पर भव्य स्वागत किया गया। इस अवसर पर पूर्व विधायक ओम रघुवंशी के साथ सैकड़ों कार्यकर्ता मौजूद थे । कमलनाथ जी ने सेक्टर मंडलम के लोगों से वन टू वन चर्चा की। श्री कमलनाथ ने अपने भाषण में कहा की कांग्रेस सरकार आते ही जो वचन अधूरे रह गए थे उनको पूरा किया जायेगा। सरकार बनने पर महिलाओं को 1500 रूपये प्रतिमाह और गैस सिलेंडर 500 रूपये में दिया जाएगा।कमलनाथ जी को सुनने के लिए पूरी विधानसभा क्षेत्र से पूर्व विधायक ओम रघुवंशी जी के नेतृत्व में युवक कांग्रेस पदाधिकारी विधानसभा महासचिव मयंक दुबे जी एवं अखिलेश पांडे एवं सैकड़ों कार्यकर्ता की तादाद में युवक कांग्रेस कार्यकर्ता जमानी क्षेत्र के आसपास क्षेत्र केआमजन उपस्थित रहे।