scn news india

फिलहाल बने रहेंगे बादल, इन जिलों में वर्षा के आसार

Scn news india
  • फिलहाल बने रहेंगे बादल, भोपाल, इंदौर, जवलपुर, शहडोल में वर्षा के आसार
  • अलग-अलग स्थानों पर बनी तीन मौसम प्रणालियों से बदला है मौसम का मिजाज।
भोपाल । अलग–अलग स्थानों पर बनी तीन मौसम प्रणालियों के असर से मिल रही नमी के कारण मध्य प्रदेश के अधिकतर शहरों में बादल छाए हुए हैं। साथ ही कहीं–कहीं हल्की वर्षा भी हो रही है। इसी क्रम में पिछले 24 घंटों के दौरान शनिवार सुबह साढ़े आठ बजे तक सिवनी में 4.8 मिलीमीटर वर्षा हुर्इ। भोपाल, जबलपुर, सतना, नौगांव, ग्वालियर, मलाजखंड में बूंदाबांदी हुई। मौसम विज्ञानियों के मुताबिक शनिवार-रविवार को भोपाल, इंदौर, नर्मदापुरम, जबलपुर, शहडोल, सागर, उज्जैन, ग्वालियर संभाग के जिलों में बादल बने रहेंगे। साथ ही गरज–चमक के साथ कहीं–कहीं हल्की वर्षा भी हो सकती है।
मौसम विज्ञान केंद्र से मिली जानकारी के मुताबिक वर्तमान में एक पश्चिमी विक्षोभ पाकिस्तान और उससे लगे जम्मू-कश्मीर पर ट्रफ के रूप में मौजूद है। उत्तर–पश्चिमी मध्य प्रदेश पर हवा के ऊपरी भाग में एक चक्रवात बना हुआ है। इस चक्रवात से लेकर विदर्भ, तेलंगाना होते हुए तमिलनाडु तक एक ट्रफ लाइन बनी हुई है। मौसम विज्ञान केंद्र के पूर्व वरिष्ठ मौसम विज्ञानी अजय शुक्ला ने बताया कि इन तीन मौसम प्रणालियों के असर से हवाओं के साथ लगातार नमी आ रही है। इस वजह से मध्य प्रदेश के अधिकतर शहरों में बादल बने हुए हैं। साथ ही कहीं-कहीं हल्की वर्षा भी हो रही है। मौसम का इस तरह का मिजाज अभी दो-तीन दिन तक बना रह सकता है। शनिवार-रविवार को भोपाल, इंदौर, नर्मदापुरम, जबलपुर, शहडोल, सागर, उज्जैन, ग्वालियर संभाग के जिलों में बादल बने रहेंगे। साथ ही गरज–चमक के साथ कहीं–कहीं हल्की वर्षा भी हाे सकती है