scn news indiaनर्मदापुरम

इंडियन पुलिस महासंघ की अहम्  बैठक नर्मदापुरम के मालाखेड़ी में संपन्न

Scn news india

ब्यूरो रिपोर्ट

इंडियन पुलिस महासंघ की अहम्  बैठक नर्मदापुरम के मालाखेड़ी में  स्टेट सेक्रेटरी निमेष द्विवेदी के  निज निवास पर  इंडियन पुलिस महासंघ के राष्ट्रीय सचिव श्री यशवंत सिंह मीणा जी के मार्गदर्शन में संपन्न हुई।

मध्यप्रदेश स्टेट सेक्रेटरी निमेष द्विवेदी ने बताया की बैठक में  कई महत्वपूर्ण विषयों पर चर्चा की गई। एवं कुछ समस्याओं  पर भी विचार विमर्श किया गया। बैठक में स्टेट सेक्रेटरी निमेष  द्विवेदी , असि.स्टेंट कमांडर कविता दिवेदी जी महिला विंग , रेंज कमांडर सुखदेव सिंह सिरोये ,  एवं डिप्टी स्टेट कमांडर नीतू माधव, डिस्ट्रिक्ट कमांडर गगन चौधरी और असिस्टेंट डिस्ट्रिक्ट कमांडर नितेश मीणा मौजूद रहे।