डॉ. सुनीलम के पिता के निधन पर दी श्रद्धांजलि  परमंडल शहीद स्तंभ पर किया गया शोक सभा का आयोजन

Scn news india
डॉ. सुनीलम के पिता के निधन पर दी श्रद्धांजलि
 परमंडल शहीद स्तंभ पर किया गया शोक सभा का आयोजन
पूर्व विधायक सुनीलम के पिता नर्मदा प्रसाद मिश्र के निधन पर किसान संघर्ष समिति द्वारा शुक्रवार परमंडल में शहीद स्तंभ पर शोक सभा का आयोजन कर श्रद्धांजलि अर्पित की गई। किसान संघर्ष समिति के जिलाध्यक्ष जगदीश दोड़के ने बताया कि नर्मदा प्रसाद मिश्र का शुक्रवार सुबह 10 बजे लंबी बीमारी के बाद ग्वालियर के चिरायु अस्पताल निधन हो गया। उन्होंने बताया कि नर्मदा प्रसाद मिश्र रायसेन जिले के बेगमगंज तहसील अंतर्गत मरखेड़ा टप्पा के निवासी थे। वे ग्वालियर में केंद्रीय विद्यालय के प्राचार्य पद से सेवानिवृत्त होकर अपने गृहग्राम में निवास कर रहे थे। नर्मदा प्रसाद मिश्र के निधन की खबर मिलते ही किसान संघर्ष समिति तथा समाजवादी पार्टी के पदाधिकारियों तथा कार्यकर्ताओं द्वारा परमंडल के शहीद स्तंभ परिसर में शोक सभा का आयोजन कर दिवंगत आत्मा को श्रद्धांजलि अर्पित की गई। इस दौरान जगदीश दोड़के, कृष्णा ठाकरे, अजाबराव चौधरी, करमचंद हारोड़े, लक्ष्मण बोरबन, दखन सिंह सिसोदिया, रूद्र हारोड़े, हेमराज बनखेड़े, उत्तम हारोड़े, रामदयाल चौरे, रामदयाल बनखेड़े, नत्थू डडोरे, साहेबलाल बनखेड़े, मूलध्वज बनखेड़े, श्रावण बनखेड़े, महेश बनखेड़े, परशुराम बनखेड़े, गोकुल बनखेड़े, नामदेव बनखेड़े, दीनानाथ बनखेड़े, पुरण कसरादे, विनोदी महाजन, धांधू गढ़ेकर, सुरप चौरे, अमरचंद चौरे, गीताबाई हारोड़े, कैलाश बनखेड़े, मूलचंद हारोड़े, अर्जुन हारोड़े सहित बड़ी संख्या में लोग उपस्थित हुए।