scn news indiaबैतूल

आंगनबाड़ी कार्यकर्ता एवं सहायिका की अनंतिम सूची जारी

Scn news india

अनुराग मिश्रा जिला ब्यूरो 

बैतूल -महिला एवं बाल विकास शाहपुर के अधीन रिक्त आंगनबाड़ी केन्द्रों में आंगनबाड़ी कार्यकर्ता एवं सहायिकाओं के पदों की पूर्ति के लिए शुक्रवार 21 अप्रैल को आयोजित खंड स्तरीय समिति की बैठक में लिए गए निर्णय के अनुसार मैरिट/अनंतिम सूची जारी की गई है। जिसके अनुसार आंगनबाड़ी केन्द्र ढोडरामऊ-3 में श्रीमती निशु पिता श्री मंगल कलमे को सर्वाधिक 66.2 अंक प्राप्त होने के कारण आंगनबाड़ी कार्यकर्ता के पद पर अनंतिम रूप से चयन किया गया है। आंगनबाड़ी केन्द्र चिरोटिया में सहायिका पद हेतु श्रीमती सुशीला पति श्री प्रवीण धाड़से को सर्वाधिक 90 अंक, आंगनबाड़ी केन्द्र काजली-1 में कु. अल्पना पिता श्री रम्मू कुमरे को सर्वाधिक 80 अंक एवं आंगनबाड़ी केन्द्र मालीसिलपटी में कु. दुर्गा पिता श्री हरिप्रसाद को सर्वाधिक 90 अंक मैरिट सूची में प्राप्त होने पर सहायिका पद हेतु अनंतिम रूप से चयन किया गया है।
उक्त अनंतिम सूची को विकासखंड के जनपद पंचायत, तहसील कार्यालय, महिला एवं बाल विकास शाहपुर के सूचना पटल पर 21 अप्रैल शुक्रवार को चस्पा किया गया है तथा ग्राम पंचायत ढोढरामऊ, देशावाड़ी, ढुमकारैयत एवं काजली के सूचना पटल पर भी चस्पा करवाया गया है। जिला स्तर पर जिला पंचायत कार्यालय एवं महिला एवं बाल विकास कार्यालय के सूचना पटल पर चस्पा किया गया है।
उक्त अनंतिम सूची पर आवेदिकाओं से एक मई 2023 तक कार्यालयीन दिवस एवं समय में दावा आपत्ति प्राप्त की जाएगी, इसके पश्चात दावा-आपत्ति स्वीकार नहीं होगी।