निर्माण कार्यों में अनावश्यक विलंब करने वाले एक ठेकेदार का अनुबंध निरस्त
अनुराग मिश्रा जिला ब्यूरो
- निर्माण कार्यों में अनावश्यक विलंब करने वाले एक ठेकेदार का अनुबंध निरस्त
- दो ठेकेदारों के अनुबंध निरस्त होंगे
- कलेक्टर ने ली निर्माण कार्यों से संबंधित ठेकेदारों की बैठक
- सभी कार्य गुणवत्ता के साथ समय-सीमा में पूर्ण हों
बैतूल -कलेक्टर श्री अमनबीर सिंह बैंस ने गुरूवार को निर्माण कार्यों से जुड़े ठेकेदारों की बैठक लेकर उनके द्वारा किए जा रहे सभी कार्य गुणवत्ता के साथ समय-सीमा में पूर्ण करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि स्कूल भवनों के निर्माण कार्यों पर भी विशेष ध्यान दिया जाए। किसी भी भवन में छत से रिसाव अथवा बारिश का पानी भरने की स्थिति न बने। भवनों के आसपास अतिक्रमण भी न रहे। बैठक में सीईओ जिला पंचायत श्री अभिलाष मिश्रा सहित लोक निर्माण विभाग, पीआईयू, प्रधानमंत्री ग्रामीण सडक़ योजना एवं सेतु निर्माण कार्पोरेशन से संबंधित अधिकारी एवं ठेकेदार मौजूद थे।
इस दौरान कार्यपालन यंत्री पीडब्ल्यूडी श्री मोहन डेहरिया ने बताया कि साकली से अंधेरबाड़ी मार्ग निर्माण में लापरवाही करने वाले ठेकेदार ग्लोबल इन्फ्राटेक जयपुर का अनुबंध निरस्त किया जा चुका है। धावड़ी से वडाली मार्ग एवं कोसमी इंडस्ट्रीयल एरिया के अंतर्गत सीसी रोड निर्माण कार्य में लापरवाही पाए जाने पर क्रमश: भावसार कंस्ट्रक्शन एवं शिवांजलि कंस्ट्रक्शन के अनुबंध निरस्त करने की कार्रवाई की जा रही है। इस दौरान कलेक्टर द्वारा कहा गया कि जिन ठेकेदारों द्वारा कार्य में विलंब किया जा रहा है, उन पर विलंब शास्ति अधिरोपित कर भुगतान से नियमानुसार राशि काटी जाए। बैठक में अनुपस्थित ठेकेदारों के विरूद्ध भी अनुबंध निरस्त करने की कार्रवाई करने के कारण बताओ नोटिस जारी करने के कलेक्टर द्वारा निर्देश दिए गए। बैठक में कलेक्टर ने उत्ती से गोरखीढाना के बीच जिला खनिज मद से निर्मित किए जा रहे पुल का कार्य शीघ्रता से पूर्ण करने के भी निर्देश दिए।