scn news indiaबैतूल

चिल्कापुर में साहू परिवार द्वारा संगीतमय श्रीमद् भागवत कथा का शुभारंभ आज

Scn news india

धनराज साहू तहसील ब्यूरों

चिल्कापुर में साहू परिवार द्वारा संगीतमय श्रीमद् भागवत कथा का शुभारंभ आज।

मुलताई के प्रसिद्ध कथावाचक पं.संतोष शर्माजी के मुखारविंद से होगा कथा का अयोजन।

साहू परिवार ने श्रद्धालुओं से कथा श्रवण कर पुण्य लाभ अर्जित करने की अपील की।

 

भैंसदेही:- सतपुड़ा की सुरम्य वादियों में बसे भैंसदेही विकासखंड के ग्राम चिल्कापुर (गुदगांव) में साहू गंगभोज परिवार की ओर से संगीतमय श्रीमद् भागवत कथा ज्ञान यज्ञ सप्ताह का सुंदर आयोजन आज से प्रारंभ होगा। कार्यक्रम की विस्तार पूर्वक जानकारी देते हुए आयोजन समिति की ओर से एमपीईबी सारणी के सेवानिवृत्त अधीक्षण अभियंता श्री दीपचंद साहू, बिनाका गीत सेंटर के पूर्व संचालक श्री तिलक चंद साहू व किराना व जनरल स्टोर्स के संचालक श्री सोहन साहू के द्वारा जानकारी साझा करते हुए बताया कि ग्राम चिल्कापुर (गुदगांव) में साहू गंगभोज परिवार के तत्वाधान में आयोजित भागवत कथा ज्ञान यज्ञ सप्ताह में मुलताई के प्रसिद्ध कथावाचक पंडित संतोष जी शर्मा के मुखारविंद से भागवत कथा 21अप्रैल से प्रारंभ होगी तथा 27 अप्रैल को पूर्णाहुति व भोजन प्रसादी के साथ कार्यक्रम का समापन होगा। आयोजन समिति की श्रीमती मंजूलता नारायण साहू जी ने जानकारी देते हुए अवगत कराया कि आज 21 अप्रैल 2023 को प्रातः 8:30 बजे ग्राम में भव्य कलश यात्रा निकाली जाएगी तथा महाराज जी के मुखारविंद से प्रतिदिन प्रातः 8 बजे से 10 बजे तक संस्कृत पाठ होगा उसके पश्चात कथा प्रवचन का समय प्रतिदिन दोपहर 2:30 बजे से सायं 5:30 बजे तक निर्धारित रहेगा। प्रसिद्ध दंत चिकित्सक व आयोजन समिति के डॉ श्री के.सी.साहू जी (इटारसी), जय गुणवंता डेकोरेशन टेंट हाउस व साउंड सर्विस के संचालक श्री भागचंद साहू व श्री मोहन साहू (भोपाल) ने साहू गंगभोज परिवार द्वारा ग्राम चिल्कापुर (गुदगांव) में साहू निवास पर आयोजित इस धार्मिक अनुष्ठान में क्षेत्र के श्रद्धालुओं से कार्यक्रम स्थल पर पधारकर रोजाना कथा श्रवण कर पुण्य लाभ अर्जित करने की अपील की है।