scn news indiaबैतूल

परशुराम जयंती पर प्रसाद वितरण करेगा भार्गव समाज

Scn news india

अनुराग मिश्रा जिला ब्यूरो 

बैतूल। आगामी 22 अप्रैल को अक्षय तृतीया-परशुराम जयंती का त्यौहार धूमधाम से पूरे जिले में मनाया जाएगा। इस अवसर पर भार्गव समाज बैतूल द्वारा भी परशुराम जयंती के पावन अवसर पर विधि विधान से पूजन कर प्रसाद वितरण किया जाएगा। भार्गव सभा बैतूल के अध्यक्ष दीपक भार्गव ने बताया कि परशुराम जयंती के अवसर पर बडोरा में शिव परशुराम मंदिर में प्रात: 9 बजे समाज के सदस्यों द्वारा पूजन किया जाएगा। इसके बाद शाम 6 बजे परशुराम चौक, जेएच कालेज के पास स्थित शिव मंदिर, बैतूल से श्रद्धालुओं को प्रसाद वितरण किया जाएगा। भार्गव सभा बैतूल के सचिव सुधीर भार्गव ने समाज के सभी सदस्यों से पूजन और प्रसाद वितरण कार्यक्रम में उपस्थित रहने की अपील की है।