scn news indiaबैतूल

ठेका मजदूरों की हुई जीत, अनिश्चित कालीन हड़ताल समाप्त काम पर लौटे ठेका मजदुर

Scn news india

ब्यूरो रिपोर्ट 

आखिरकार 24 दिनों से अपनी मांगो को लेकर प्रदर्शन कर रहे ठेका मजदूरों की जीत हुई और प्रबंधन में मध्यथता करते हुए ठेका मजदूरो और ठेकेदारों के बीच सामंजस्य स्थापित कराया।

आज डब्ल्यूसीएल मुख्य प्रबंधक और ठेका मजदूरों के बीच वार्तालाप हुई। जिसमें मुख्य महाप्रबंधक ने ठेकेदार और मजदूरों को बिठाकर स्माजस्य बनाने की कोशिश की और जो जर्नल मजदूर जिसे साडे ₹300 मिलता था उसे ₹600 देने को कहा और जो व्यक्ति कैरियर का काम करता था बारूद ढोने का काम करता था उसको ₹700 प्रतिदिन मजदूरी देने की बात की और जो मजदूर डीलर का काम करता है उसे ₹800रुपए प्रतिदिन मजदूरी देने को कहा मुख्य महाप्रबंधक GM साहब ने यहां भी आश्वासन दिया कि आने वाले नए ठेके में मजदूरों को उनको पूरी हाजिरी दी जाए यह मीटिंग 3 चरणों में चली जो कि 11:00 बजे से प्रारंभ होकर 3:00 बजे तक के समाप्त हुई।

जिसमें मजदूरों नहीं अपना प्रतिनिधि किया मजदूरों ने सारी बातें मुख्य महाप्रबंधक के सामने रखी उन्होंने पेमेंट स्लिप की बात रखी पूर्ण हाजरी की बात रखी और किसी भी मजदूर को काम से ना निकालने की बात रखी सारी बातों पर जीएम साहब ने अपनी हामी भरी और सभी को समय स्थल पर पहुंचकर संबोधन किया और काम पर जाने के लिए कहा मजदूरों ने भी मुख्य महाप्रबंधक की बातों को माना और निम्न बातों पर समझौता कर कर अपनी 24 दिन से चली आ रही हड़ताल को तोड़ा परंतु मजदूर आने वाले समय पर फिर से शोषण के खिलाफ तैयार है और मजबूती से शोषण करने वाले ठेकेदारों के खिलाफ आंदोलन करने के लिए तैयार रहेगा।