वफ्फ बोर्ड के नव निर्वाचित चेयरमैन डॉ सनव्वर पटेल को दी शुभकामनाएँ
अनादि मिश्रा की रिपोर्ट
भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष व सांसद श्री विष्णुदत्त शर्मा ने गुरूवार को मध्यप्रदेश वफ्फ बोर्ड के नव निर्वाचित चेयरमैन डॉ सनव्वर पटेल को शुभकामनाएँ दीं। इस दौरान अल्पसंख्यक मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष श्री रफत वारसी उपस्थित थे।
बता दे की मप्र बीजेपी प्रवक्ता सनव्वर पटेल को मप्र वक्फ बोर्ड का अध्यक्ष बनाया गया है। बोर्ड के दफ्तर में डॉ सनव्वर पटेल को निर्विरोध नया अध्यक्ष चुना गया। इससे पहले डॉ सनव्वर पटेल मध्यप्रदेश हज कमेटी और मप्र बीजेपी अल्पसंख्यक मोर्चा के अध्यक्ष भी रह चुके हैं। अध्यक्ष बनने के बाद सनव्वर पटेल ने बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा से मुलाकात की।