scn news india

प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी के मुख्यातिथ्य में रीवा के पंचायती राज दिवस पर 24 अप्रैल को विशाल जनसभा

Scn news india

कामता प्रसाद तिवारी संभागीय ब्यूरो रीवा 

सतना जिले से 30 हजार से अधिक पंचायत प्रतिनिधि एवं नगरीय निकाय के प्रतिनिधि सहित अन्य लोग भी जाएंगे। सांसद श्री गणेश सिंह ने कहा कि यह विंध्य क्षेत्र के लिए अत्यंत गौरव का विषय है कि 24 अप्रैल को पंचायत राज दिवस पर देश के यशस्वी प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी विशाल जनसभा को संबोधित करने के लिए सुबह 11 बजे रीवा आ रहे हैं। उन्होंने कहा कि जिले से हर एक पंचायत से कम से कम 50 प्रतिनिधि तथा लाभान्वित हितग्राही को पहुंचने का लक्ष्य तय किया गया है। प्रधानमंत्री जी हर घर नल से जल योजना जो बाणसागर के मार्कंडेय तथा झिन्ना में 6 हजार करोड़ से अधिक की जो योजना सतना, रीवा एवं सीधी जिले के लिए बनाई जा रही है उसका शिलान्यास एवं साथ ही प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत प्रदेश भर में नव निर्मित 4 लाख से अधिक तैयार किए गए पक्के घरों का गृह प्रवेश भी कराया जाएगा। विंध्य क्षेत्र को और कई सौगातें प्रधानमंत्री जी के द्वारा दिए जाने की संभावना है प्रत्येक पंचायत अपने ग्राम पंचायत के बैनर तथा गाजे-बाजे के साथ आयोजन में पहुंचने की अपील की गई।