तापमान मे वृद्धि की वजह से जिले के समस्त स्कूलों के संचालन का समय दोपहर 1 बजे तक
सुनील यादव जिला ब्यूरो कटनी
कटनी — जिले मे गर्मी के बढ़ते प्रकोप के मद्देनजर स्कूली छात्रों के स्वास्थ्य को देखते हुए कलेक्टर एवं जिला दण्डाधिकारी अवि प्रसाद ने जिले के स्कूलों के संचालन के समय में परिवर्तन किया है। इसके अनुसार जिले के सभी स्कूलों का संचालन अब प्रातः 7ः30 बजे से दोपहर 1ः00 बजे तक होगा। इस संबंध में कलेक्टर एवं जिला दण्डाधिकारी नें मंगलवार को एक आदेश जारी कर जिले में संचालित समस्त शासकीय, अशासकीय, केंद्रीय विद्यालय व जवाहर नवोदय विद्यालय, सी.बी.एस.ई. स्कूलों के संचालन व्यवस्था 30 अप्रैल 2023 तक यह आदेश प्रभावशील रहनें के निर्देश दिए है।