रोजगार सहायक, सचिवों ने बालाजीपुरम से निकाली चरण वंदन पदयात्रा

अनुराग मिश्रा जिला ब्यूरो
- रोजगार सहायक, सचिवों ने बालाजीपुरम से निकाली चरण वंदन पदयात्रा
- जिला मुख्यालय के रामकृष्ण बगिया में हुआ कार्यक्रम का आयोजन
- जनप्रतिनिधियों का सम्मान कर 3 सूत्रीय मांगो से कराया अवगत
बैतूल। रोजगार सहायक, सहायक सचिव संगठन के बैनर तले मंगलवार को बालाजीपुरम से सुबह 7 बजे चरण वंदन पदयात्रा निकाली गई। जिला अध्यक्ष दयाराम नारे ने बताया बालाजीपुरम में बालाजी की आरती कर चरण वंदन पदयात्रा प्रारंभ की गई। बजरंग मंदिर पहुंचकर हनुमान चालीसा का पाठ कर आरती की। इसके बाद पदयात्रा एलबी लोन, पेट्रोल पंप बडोरा से रेलवे अंडर ब्रिज होते हुए दोपहर 12 बजे रामकृष्ण बगिया गंज में पहुंची, जहां भव्य कार्यक्रम आयोजित किया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में सांसद डीडी उईके, पूर्व सांसद हेमंत खंडेलवाल, आमला विधायक डॉ.योगेश पंडाग्रे, जिला पंचायत अध्यक्ष राजा पवार, उपाध्यक्ष हंसराज धुर्वे, भाजपा जिला अध्यक्ष आदित्य बबला शुक्ला, समस्त जनपद सदस्य, नागरिक बैंक अध्यक्ष अतीत पवार, भाजयुमो मोर्चा जिला अध्यक्ष भास्कर मगरदे, जनपद उपाध्यक्ष कृष्णा लोखंडे, नरेश फाटे, भाजपा मंडल अध्यक्ष प्रमुख रूप से मौजूद रहे। सर्वप्रथम संगठन के पदाधिकारियों ने अतिथियों का पुष्पगुच्छ से सम्मान कर कार्यक्रम की शुरुआत की। इसके बाद जनप्रतिनिधियों को 3 सूत्रीय मांगों से अवगत कराते हुए अति शीघ्र पूर्ण किए जाने की मांग की।
चरण वंदन पद यात्रा के समापन अवसर पर आयोजित कार्यक्रम में पूर्व सांसद हेमंत खंडेलवाल ने ग्राम रोजगार सहायकों की मांगों को जायज बताते हुए मुख्यमंत्री से मुलाकात कर मांगों से अवगत कराए जाने की बात कही। सांसद डीडी उईके ने रोजगार सहायक, सचिवों द्वारा चरण वंदन पदयात्रा कार्यक्रम की सराहना करते हुए मांगों को मुख्यमंत्री से पूर्ण करवाने का आश्वासन दिया। इसके अलावा जिला पंचायत अध्यक्ष राजा पवार ने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए रोजगार सहायक, सचिवों की मांगों को जायज बताते हुए हर संभव मदद का आश्वासन दिया। उन्होंने कहा 9 हजार के मानदेय में परिवार का गुजारा करना संभव नहीं है। रोजगार सहायकों की मांगों को मुख्यमंत्री तक पहुंचाकर मांगों को पूर्ण किए जाने का आग्रह किया जाएगा।
— जनप्रतिनिधियों को इन मांगों से कराया अवगत–
जिला उपाध्यक्ष धर्मेंद्र साहू, जिला संयोजक सतपाल साहू ने बताया 25 अगस्त 2018 को मुख्यमंत्री की घोषणा अनुसार ग्राम रोजगार सहायकों की सेवा समाप्ति के बदले निलंबन किया जाएगा, निलंबन अवधि में अन्य कर्मचारियों की भांति नियम अनुसार निर्वाह भत्ता दिया जाएगा। ग्राम रोजगार सहायक की आकस्मिक मृत्यु पर आर्थिक सहायता निश्चित धनराशि उनके परिवार को दी जाएगी, पंचायत सचिव की भर्ती में समानता के सिद्धांत अनुसार ग्राम रोजगार सहायकों को प्राथमिकता से लिया जाएगा। इसके अलावा 28 अगस्त 2018 को मुख्यमंत्री की घोषणा अनुसार ग्राम रोजगार सहायकों की वेतन वृद्धि 2017 6 वर्षों से नहीं की गई है उन्हें समान कार्य समान वेतन के अनुसार वेतनमान 30 हजार किया जाए, रोजगार सहायकों के लिए स्थानांतरण नीति बनाई जाए अथवा ब्लॉक कैडर अनुसार जनपद में स्वेच्छा से स्थानांतरण किया जाए मांगों को लेकर चरण वंदन पदयात्रा निकाली जाएगी।
–कार्यक्रम में यह रहे मौजूद–
कार्यक्रम में रमेश बारस्कर प्रदेश उपाध्यक्ष ग्राम रोजगार सहायक संघ, आशीष आर्य प्रदेश सचिव, दयाराम नारे जिला अध्यक्ष, सतपाल साहू जिला संयोजक, धर्मेंद्र साहू जिला उपाध्यक्ष, देवेंद्र चौहान, लाल सिंह चौहान, जागेश गावड़े, रंजीत आर्य, दिनेश यादव, अशोक माकोड़े, दिलीप देशमुख, पुरुषोत्तम साहू, ज्ञानदेव मस्की सहित जिले भर के लगभग 450 ग्राम रोजगार सहायक शामिल थे।