scn news india

20 अप्रैल का बिजली कटौती शेड्यूल

Scn news india

अनुराग मिश्रा जिला ब्यूरो 

बैतूल -मध्य प्रदेश मध्य क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी लिमिटेड बैतूल जोन-2 के प्रबंधक (शहर) से प्राप्त जानकारी के अनुसार 20 अप्रैल को 11 केव्ही टिकारी फीडर एवं खंजनपुर फीडर का मेंटनेंस कार्य प्रस्तावित होने के कारण प्रात: 9 बजे से दोपहर 1 बजे तक विद्युत सप्ताई बंद रखी जाएगी।
11 केव्ही टिकारी फीडर अंतर्गत आने वाले क्षेत्र अष्ट विनायक कॉलोनी, सिद्धि विनायक कॉलोनी, गंगोत्री कॉलोनी, शांति नगर, न्यू फ्रेंड्स कॉलोनी, ग्रीन वैली, कमानी गेट, न्यू बारस्कर कॉलोनी, बच्चा जेल चौक, अखाड़ा चौक, ईसाई चौक, गुल्हाने आटा चक्की, नागदेव मंदिर, भुजलिया घाट, ग्रीन स्टेट, पानकर किराना, संगीता सरिता, थाना चौक, देशबंधु वार्ड, मोती वार्ड आदि क्षेत्रों में बिजली सप्लाई बंद रहेगी।
इसी तरह 11 केव्ही खंजनपुर फीडर अंतर्गत आने वाले क्षेत्र विनोबा वार्ड, झरबड़े आटा चक्की, मेहतो कॉलोनी, टेलीफोन कॉलोनी, विक्टर फोटो, विकास नगर, सुयोग कॉलोनी, सरस्वती स्कूल, नागदेव मंदिर, खंजनपुर, अर्जुन नगर, शारदा आटा चक्की, पटेल स्कूल, कत्तलढाना, मालवीय वार्ड, पंवार मोहल्ला, दुर्गा वार्ड, रामकृष्ण कॉलेज, सुभाष वार्ड आदि क्षेत्रों में बिजली सप्लाई बंद रहेगी।