scn news india

एससी, एसटी और ओबीसी छात्रावासों का माह मार्च का खाद्यान्न जारी

Scn news india

अनादि मिश्रा जिला ब्यूरो 

जिला आपूर्ति नियंत्रक, भोपाल सुश्री मीना मालाकार ने बताया कि जिले की कल्याणकारी संस्था एवं छात्रावास योजना अंतर्गत एनएफएसए पोर्टल पर प्रदर्शित 83 कल्याणकारी संस्थाओं, छात्रावासों के अन्तःवासियों की संख्या के मान से संस्थावार माह मार्च 2023 के लिए गेहूं 43978 किलो ग्राम एवं चावल 11356 किलो ग्राम का आवंटन जारी कर दिया गया है।