महिला मोर्चा 19 अप्रैल को भोपाल में आयोजित करेगा धन्यवाद सम्मेलन

Scn news india

अनादि मिश्रा जिला ब्यूरो 

भोपाल। भारतीय जनता पार्टी महिला मोर्चा की प्रदेश अध्यक्ष श्रीमती माया नारोलिया ने बताया कि कुशाभाऊ ठाकरे ऑडिटोरियम में मंदसौर जिला द्वारा 19 अप्रैल बुधवार को दोपहर 1 बजे मुख्यमंत्री श्री शिवराजसिंह चौहान द्वारा चलायी गयी लाडली बहना योजना को लेकर ‘‘धन्यवाद सम्मेलन’’ कार्यक्रम आयोजित किया जायेगा।
कार्यक्रम में प्रदेश की पूर्व मंत्री श्रीमती अर्चना चिटनिस, महिला मोर्चा की प्रदेश अध्यक्ष श्रीमती माया नारोलिया सहित मंदसौर जिले के जनप्रतिनिधिगण एवं संगठन के राष्ट्रीय एवं जिला पदाधिकारीगण उपस्थित रहेंगी। सम्मेलन में मंदसौर जिले की हजारों लाडली बहना सहभागिता करेगी।