भाजपा कोर ग्रुप, संभाग प्रभारी एवं प्रदेश पदाधिकारियों की बैठक संपन्न

Scn news india

अनादि मिश्रा की रिपोर्ट 

भोपाल- भाजपा प्रदेश कार्यालय में कोर ग्रुप, संभाग प्रभारी एवं प्रदेश पदाधिकारियों की बैठक संपन्न हुई। बैठक में संगठन विस्तार को लेकर व्यापक चर्चा हुई। साथ ही प्रत्येक 5 वर्ष में होने वाले कार्यकर्ता महाकुंभ का आयोजन पर भी सहमति बनी । इस वर्ष का कार्यकर्ता महाकुंभ आगामी 25 सितंबर को भोपाल में  आयोजित किया जाएगा।

वहीँ  30 अप्रैल को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के मन की बात कार्यक्रम का 100 वां एपीसोड को प्रत्येक बूथ पर आयोजित किया जायेगा, जिसमें मुख्यमंत्री, प्रदेश अध्यक्ष से लेकर सभी वरिष्ठ नेता सहित 100 कार्यकर्ता हर बूथ पर रहेंगे।

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी के कार्यकाल के 9 वर्ष पूर्ण होने पर 15 मई से 15 जून तक प्रदेश में कार्यक्रमों की श्रृंखला का आयोजन किया जायेगा। प्रदेश में बूथ विस्तार अभियान 2 के माध्यम से कार्यकर्ताओं ने बूथ पर पहुंचकर बूथ को सशक्त करने का काम किया है। हर बूथ पर 51 प्रतिशत मत प्राप्त करना  पार्टी का लक्ष्य तय किया गया है।

वहीँ  पार्टी के सभी मोर्चो में सक्रियता हेतु अलग-अलग अभियान तय किए है। बैठक में 5-6 महीने का आगामी कैलेंडर, केंद्र सरकार और राज्य सरकार की योजनाओं को घर-घर ले जाना, वहीँ लाडली बहना योजना सहित अन्य विषयों को लेकर बैठक में विस्तार से चर्चा हुई।