19 अप्रैल का बिजली कटौती शेड्यूल
अनुराग मिश्रा जिला ब्युरो
बैतूल -मध्य प्रदेश मध्य क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी लिमिटेड बैतूल जोन-2 के प्रबंधक (शहर) से प्राप्त जानकारी के अनुसार 19 अप्रैल को 11 केव्ही सदर फीडर एवं ग्रीन सिटी फीडर का मेंटनेंस कार्य प्रस्तावित होने के कारण प्रात: 9 बजे से दोपहर 1 बजे तक विद्युत सप्ताई बंद रखी जाएगी।
11 केव्ही फीडर सदर अंतर्गत आने वाले क्षेत्र शास्त्री वार्ड, गेंदा चौक, चन्द्रशेखर वार्ड, पटेल वार्ड, मानस नगर, आईटीआई सदर, बैतूल ऑइल मिल के आसपास के क्षेत्रों में बिजली सप्लाई बंद रहेगी।
इसी तरह 11 केव्ही ग्रीन सिटी फीडर अंतर्गत आने वाले क्षेत्र ग्रीन सिटी- सेक्टर ए, सेक्टर बी, विनोबा नगर, शंकर नगर, कालापाठा, काली चट्टान, तुलसी नगर, मांझी नगर, हमलापुर मनीष ब्रेड फैक्ट्री, तुलसी नगर, वन विद्यालय, जज कॉलोनी आदि क्षेत्रों में बिजली सप्लाई बंद रहेगी।