वीडियो -दो सांड़ों की लड़ाई और बाजार में गाड़ियों का सत्यानाश
योगेश चौरसिया जिला ब्यूरो
मंडला – खास एक्सक्लूसिव
वीडियो -दो सांड़ों की लड़ाई
आज मंडला के सबसे व्यस्तम क्षेत्र रेड क्रॉस बिल्डिंग के पास उस समय अफरा तफरी का माहौल व्याप्त हो गया जब ..दो सांड एक दूसरे से वर्चस्व की लड़ाई में भिड़ते नजर आये ..इन दो सांडों की लड़ाई इतनी भयंकर थी की कुछः ठेले वाले जो की रास्ते किनारे दुकान लगाते है उन्हें नुकसान पहुंचा दिया वही लोग अपनी जान बचाने इन सांडों से दूर भागते नजर आये ..गनीमत यह रहा की किसी की जान हानि नही हुई ./किसी व्यक्ति ने यह वीडियो अपने मोबाइल से बनाया औऱ अब यह वीडियो वायरल हो रहा है।