अंजनिया के प्रतिष्ठित व्यापारी ज्योति ट्रेडर्स किराना दुकान में लगी भीषण आग?
योगेश चौरसिया जिला ब्यूरो
बम्हनी थाना के चौकी अंजनिया में स्थित ज्योति ट्रेडर्स किराना दुकान में भीषण आग लग गई है जिससे दुकान पर रखा सामान धू-धू कर कर जल रहा है, वही यह घटना दुकान पर शार्ट सर्किट हो जाने की वजह से हुई है 7:15 पर लगी यह आग ने कोहराम मचा दिया, जैसे तैसे फायर बिग्रेड गाड़ी मंडला से 7:50 पर पहुंच, आग पर काबू पा रही है, तो वही अंजनिया पुलिस मौके पर है, दुकान पर लगी आज इतनी भयभीत है कि चारों तरफ लोग इकट्ठे हुए है , फिलहाल दुकान पर लगी आग पर फायर बिग्रेड निरंतर आग बुझाने का प्रयास कर रहा है।