मंडला विधायक देवसिंह सैयाम ने नैनपुर-गोंदिया ट्रेन को दिखाई हरी झंडी

Scn news india

योगेश चौरसिया की रिपोर्ट 

जबलपुर नैनपुर गोंदिया के बीच आज से नई ट्रेन का शुभारंभ जबलपुर स्टेशन से किया गया जहाँ जबलपुर से जब यह ट्रेन नैनपुर पहुची तो नैनपुर स्टेशन से मंडला विधायक देवसिंह सैयाम ,जिला पंचायत अध्यक्ष संजय कुशराम द्वारा हरि झंडी दिखाकर गोंदिया के लिए रवाना किया गया। शुभारंभ के समय जनप्रतिनिधि सहित रेलवे अधिकारी मौजूद रहे, यह ट्रेन जबलपुर, नैनपुर गोंदिया के बीच आवागमन में यात्रियों की सुविधाएं बढ़ाने के लिए नई ट्रेन की शुरुआत की गई है जो लंबे संघर्ष के बाद नैनपुर के वासियों के ये सौगात मिली है,निश्चित तौर पर जबलपुर, नैनपुर,और गोंदिया के बीच चलने वाली ट्रेन से यात्रियों को काफी सुविधा मिलेगी और अवागमन बढ़ेगा वही यह जबलपुर नैनपुर गोंदिया के बीच सभी स्टेशन पर रुकेगी यह ट्रेन18 अप्रैल से अपने निर्धारित समय सुबह 6 बजे जबलपुर से चलकर 10 बजे नैनपुर पहुचेगी, एवम 10.15 नैनपुर से निकलकर दोपहर 1:30 बजे गोदिया स्टेशन पहुचेगी