विधायक श्री जायसवाल के जन्मदिन पर आयोजित रक्तदान शिविर में 160 यूनिट रक्त संग्रहित

Scn news india

संवाददाता सुनील यादव 

  • विधायक श्री जायसवाल के जन्मदिन पर आयोजित रक्तदान शिविर में 160 यूनिट रक्त संग्रहित
  • जिला चिकित्सालय में आयोजित रक्तदान शिविर मे विधायक संदीप जायसवाल ने किया रक्तदान
  • रक्तदान शिविर में पहुंचकर कलेक्टर श्री प्रसाद ने रक्तदाताओं का बढ़ाया मनोबल

कटनी – कटनी मुड़वारा विधायक संदीप जायसवाल के जन्मदिवस के अवसर पर बारडोली फ्यूचर फाउंडेशन के तत्वाधान में सोमवार को जिला चिकित्सालय में आयोजित छठवे विशाल रक्तदान शिविर में विधायक संदीप जायसवाल सहित उनकी पत्नी स्मिता जायसवाल एवं अन्य रक्तदाताओं ने बढ़ -चढकर हिस्सेदारी की और रक्तदान किया। कलेक्टर अवि प्रसाद ने जिला चिकित्सालय पहुंचकर रक्तदान करने पहुंचे रक्तदाताओं से चर्चा की और प्रसंन्नता व्यक्त करते हुए कहा कि आप लोग ही समाज के प्रेरणा स्त्रोत है। सभी नागरिकों को आपके जैसे ही आगे बढकर रक्तदान करना चाहिए।
विधायक संदीप जायसवाल ने कहा कि रक्तदान अपने रक्त को किसी की रगों में बहने का मौका देकर कई जिस्मों में जिंदा रहनें का लाजवाब तरीका है। युवा और स्वस्थ्य व्यक्ति के लिए रक्तदान से कोई नुकसान नही है, लेकिन बीमार के लिए रक्तदान नए जीवन की आशा है। इसलिए उसके जीवन को वापस देने के लिए रक्तदान अवश्य करें। रक्तदान देने वाला सही मायने मे रक्तदाता नहीं जीवनदाता होता है।
कलेक्टर अवि प्रसाद ने कहा कि आपके द्वारा दिया गया रक्त किसी के काम आ सकेगा और वे किसी जरुरतमंद के लिए सहायक हो सकेगें। रक्त को बनाया नही जा सकता है। रक्त मानव से लेकर ही मरीज को चढ़ाया जाता है। इसलिए हर किसी को रक्तदान करना चाहिए।
160 यूनिट रक्तदान
सोमवार को आयोजित रक्तदान शिविर में शाम 5 बजे तक 160 यूनिट रक्तदान किया गया। इस दौरान विधायक संदीप जायसवाल द्वारा 2 नग ब्लड स्टोरेज रेफ्रिजरेटर, 2 आर.ओ वाटर फिल्टर, 5 नगर एयर कंडिशनर, 2 नग ब्लड वजन मशीन देने की घोषणा की।
रक्तदान शिविर के दौरान जिलाध्यक्ष दीपक टंडन सोनी,के.डी.ए अध्यक्ष पीताम्बर टोपनानी, सुरेश सोनी, रणवीर कर्ण, महेश शुक्ला, अश्वनी गौतम, नगर निगम पार्षदों, जनप्रतिनिधियों एवं रक्तदाताओं सहित सिविल सर्जन डॉ यशवंत वर्मा, डॉ सुनीता वर्मा, डॉ मोहित श्रीवास्तव सहित अन्य जनों की मौजूदगी रही।