मवेशियों को पानी पिलाया के दौरान हुआ हादसा ग्राम टेमझीरा मे पैर फिसलने से कुएं में गिरा युवक, डूबने से हुई मौत

Scn news india

दिनु पवार की रिपोर्ट 

सांईखेड़ा:- सांईखेड़ा थाना अंतर्गत आने वाले ग्राम टेमझीरा में एक युवक की कुएं में गिरने से मौत हो गई ग्रामीणों से मिली जानकारी के अनुसार दीपक पिता मुन्नालाल कल शाम खेत गया था देर रात तक घर नही लौवटने पर घर वालो ने छानबीन शुरू की उसका शव कुएं में मिला युवक मवेशियों को पानी पिलाने कुएं पर गया था इस दौरान पैर फिसलने से ओ कुएं में गिर गया उसे तैरना नहीं आता था परिजनो को जैसे ही पता चला उन्होंने पुलिस को सूचना दी मौके पर पहुंचकर पुलिस ने शव को बहार निकाला व पोस्टमार्टम के लिए मुलताई के सरकारी अस्पताल में भेजा गया पुलिस द्वारा मर्ग कायम कर मामले की जांच की जा रही है।