’स्वास्थ्य विभाग के कर्मचारियों को दो माह से वेतन भुगतान नहीं’ समाचार पर जिला प्रशासन ने दी सफाई

Scn news india

योगेश चौरसिया जिला ब्यूरो 

सीएमएचओ डॉ. श्रीनाथ सिंह ने बताया कि विगत दिनों कुछ समाचार पत्रों में समाचार प्रकाशित किया गया कि स्वास्थ्य विभाग के कर्मचारियों को दो माह से वेतन भुगतान नहीं किया गया है, के संबंध में यह जानकारी दी जा रही है कि यह समाचार पूरी तरह से झूठ है कि कर्मचारियों का वेतन भुगतान नहीं किया गया है। इस संबंध में विभागीय तथ्य निम्नानुसार है – यह पूर्णतः असत्य है कि 15 अप्रैल 2023 तक विभाग के सभी कर्मचारियों का दो माह से वेतन भुगतान नहीं किया गया है। उल्लेखित डी.एन. सिंह एवं सभी लैब टेक्नीशियन बेमियादी हड़ताल पर होने के कारण वेतन माह जनवरी 2023 का वेतन शासनादेश से रोका गया है। माह फरवरी 2023 देय माह मार्च 2023 का वेतन कुछ लेखाशीर्ष में आवंटन के अभाव में भुगतान नहीं हो सका। इस हेतु भरसक प्रयासों के उपरांत भी आवंटन प्राप्त नहीं हुआ।

                नवीन वित्तीय वर्ष में आवंटन प्राप्त होते ही सभी कर्मचारियों का फरवरी 2023 तक का वेतन 5 मार्च 2023 को भुगतान कर दिया गया है। माह मार्च देय अप्रैल 2023 का वेतन नवीन वित्तीय वर्ष में आयकर, वृत्तिकर की कटौतियों एवं अन्य संशोधन कर वेतन भुगतान हेतु 12 अप्रैल 2023 को देयक जनरेट किये जा चुके हैं। माह अप्रैल में दिनांक 1, 2, 3, 7, 8, 9, 14, 15, 16 को शासकीय अवकाश होने के कारण वेतन भुगतान में विलंब हुआ है। सीएमएचओ डॉ. सिंह ने बताया कि भ्रामक जानकारी प्रकाशित कराने से विभाग की छवि धूमिल हुई है। भ्रामक जानकारी प्रकाशित कराने पर चंद्रमोहन सिंह एवं डी.एन. सिंह को कारण बताओ नोटिस जारी किये जा रहे हैं।