18 अप्रैल को बिजली कटौती शड्यूल
अनुराग मिश्रा जिला ब्यूरो
बैतूल -मध्य प्रदेश मध्य क्षेत्र विद्युत कम्पनी लिमिटेड द्वारा 18 अप्रैल को 11 केव्ही फीडरो का मेन्टेंनेस कर्य प्रस्तावित होने के कारण उक्त दिनॉंक से प्रात: 9 बजे से दोपहर एक बजे तक बस स्टेंड, लल्ली चौक, सीमेंट रोड, कम्पनी गार्डन, पुराना पोस्ट आफिस आदि क्षेत्र में विद्युत सप्लाई बंद रहेगी।