भीमराव अंबेडकर साहेब के 132 वी जयंती पर प्रतिमा अनावरण व निकली गई शोभायात्रा
कामता तिवारी
संभागीय ब्यूरो रीवा
Scn news India
घुनवारा- संविधान निर्माता विश्वरत्न बोधिसत्व बाबा साहेब भीमराव अंबेडकर साहब की प्रतिमा अनावरण व 132 वी जयंती चुनवाया में मनाई गई जिसमे काफी संख्या में ग्रामीण व क्षेत्रीय भीमराव अंबेडकर जी के अनुयायी की मौजूदगी में डीजे व भीमगाने के साथ शोभायात्रा घुनवारा के बिभिन्न मार्गो से होते हुए प्रतिमा स्थल तक पूरा कार्यक्रम बड़ी धूमधाम से मनाया गया सभी ने खुशियां जाहिर की मौजूद रहे चेतनंद चौधरी,फूलचंद बौद्ध, अनिल कुशवाहा, अमजद खान, रविन्दु पटेल ,अयोध्या कुशवाहा, डॉ ईश्वर दीन,लल्लू पटेल,प्रहलाद साकेत,लीलमन साकेत, कुबेर ,अमरजीत ,कृष्णा,शैलेंद्र बंशल,दुर्गा कोल, शिवकुमार, बल्लू,मुकेश साहू ,अजय शुक्ला , गुड्डू त्रिपाठी, नीरज कर्ण, अनिल सोनी,राजू सेन,धर्मेद्र,रामायण, ओमप्रकाश, सचिन, लक्ष्मी,बब्बू साहू,अमरजीत, घुनवारा सरपंच पति-अंजू ओम साहू सहित ग्रामीण व क्षेत्रीयजन उपस्थित रहे!