scn news india

ग्रामीण प्रतिभा द्वारा प्रथम प्रयास में यूपीएससी क्रेक कर हुए राष्ट्रीय रक्षा अकादमी के लिए चयनित

Scn news india

दिनु पवार की रिपोर्ट 

  • ग्रामीण प्रतिभा द्वारा प्रथम प्रयास में यूपीएससी क्रेक कर हुए राष्ट्रीय रक्षा अकादमी के लिए चयनित
  • बीटेक तक पढ़े अमन फाइटर पायलट प्रशिक्षित है
  • रक्षा विभाग द्वारा श्री अमन पवार गिरहारे को दिया गया सर्वोत्तम पायलट राफेल का सम्मान

सांईखेड़ा :- ग्राम जामुनझिरी, तह.मुलताई जिला बैतूल के श्री नारायण पवार गिरहारे जी के सुपुत्र श्री अमन पवार बी टेक है और प्रथम प्रयास में ही यूपीएससी परीक्षा निकालकर राष्ट्रीय सुरक्षा अकादमी के फाइटर पायलट हेतु चयनित हुए।

आप अपनी प्रतिभा और देशसेवा की भावना के बल पर फाइटर प्लेन राफेल के बेस्ट पायलट बन गये हैं। आपकी इस उपलब्धि पर घर परिवार और समाज सदस्य गौरवान्वित हैं।