प्रदेश भर में कार्यकर्ताओं ने नेता प्रतिपक्ष का पुतला दहन कर विरोध प्रदर्शन किया

Scn news india

अनादि मिश्रा जिला ब्यूरो 

पार्टी नेताओं ने कहा कांग्रेस आदिवासी समाज से मांगे माफी

भोपाल। भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ताओं ने रविवार को पूरे प्रदेश में नेता प्रतिपक्ष गोविंद सिंह द्वारा रानी कमलापति पर दिए गए बयान के विरोध में नेता प्रतिपक्ष का मंडल स्तर तक पुतला दहन कर आक्रोष व्यक्त किया। भारतीय जनता पार्टी के प्रदेष अध्यक्ष, सांसद श्री विष्णुदत्त शर्मा ने नेता प्रतिपक्ष के बयान को कांग्रेस की आदिवासी विरोधी मानसिकता बताते हुए कहा कि नेता प्रतिपक्ष गोविंद सिंह के बयान से संपूर्ण आदिवासी समाज आहत है, भाजपा कार्यकर्ताओं ने मंडल स्तर तक नेता प्रतिपक्ष का पुतला दहन कर विरोध दर्ज किया है।भोपाल के न्यू मार्केट रोशनपुरा चौराहे पर वीरांगना रानी कमलापति पर दिये गये नेता प्रतिपक्ष के बयान को लेकर विरोध प्रदर्शन किया गया। पार्टी नेताओं ने कार्यकर्ताओं के साथ नेता प्रतिपक्ष गोविंद सिंह का पुतला दहन किया। इस अवसर पर पार्टी के जिला उपाध्यक्ष श्री सतीश विश्वकर्मा, श्री राहुल राजपूत, श्री अनिल पचौरी, श्री प्रवीण प्रेमचंदानी, जिला मीडिया प्रभारी श्री राजेंद्र गुप्ता, युवा मोर्चा जिला अध्यक्ष अजय पाटीदार सहित कार्यकर्ता उपस्थित थे।


सीहोर जिले के 19 मंडलों में नेता प्रतिपक्ष गोविंद सिंह का पुतला दहन कर विरोध प्रदर्षन किया गया। सीहोर के भेरूंदा में जिला अध्यक्ष श्री रवि मालवीय के नेतृत्व में पुतला दहन किया गया। इस अवसर पर पार्टी पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता उपस्थित थे।
विदिशा जिले के गंजबासौदा के जयस्तंभ चौक पर नेता-प्रतिपक्ष गोविन्द सिंह का पुतला दहन किया गया। इस अवसर पर जिला अध्यक्ष डॉ. राकेश सिंह जादौन, विधायक श्रीमती लीना जैन, नगरपालिका अध्यक्ष श्रीमती शशि यादव, श्री योगेन्द्र सिंह सोलंकी, श्री चंद्रशेखर दुबे सहित कार्यकर्ता उपस्थित थे।
राजगढ़ के ब्यावरा में रविवार को पीपल चौराहे पर युवा मोर्चा द्वारा नेता प्रतिपक्ष श्री गोविंद सिंह का पुतला दहन किया गया। इस अवसर पर श्री उत्कर्ष शर्मा सहित युवा मोर्चा के कार्यकर्ता उपस्थित थे।


हरदा के प्रताप टॉकिज पर युवा मोर्चा कार्यकर्ताओं द्वारा कांग्रेस नेता गोविंद सिंह का पुतला दहन किया गया। इस अवसर पर मोर्चा के जिला अध्यक्ष श्री विजय पटेल सहित कार्यकर्ता उपस्थित थे।


इंदौर नगर के 28 मंडलों पर डॉ. गोविंद सिंह का पुतला दहन किया गया। इंदौर के राजवाड़ा पर पुतला दहन के अवसर पर पार्टी के जिला अध्यक्ष श्री गौरव रणदिवे, श्री जयपाल सिंह चावड़ा, श्री गोलू शुक्ला, विधायक श्री महेंद्र हार्डिया, श्री रमेश मेंन्दोला,श्री सौगात मिश्रा, श्री सुधीर कोल्हे, श्रीमती सविता अखंड, श्री संदीप दुबे, श्री आशीष शर्मा सहित जिला पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता उपस्थित थे।
इंदौर ग्रामीण जिले के मानपुर में नेता प्रतिपक्ष श्री गोविंद सिंह के बयान के विरोध में पुतला दहन किया गया। इस अवसर पर जिला अध्यक्ष डॉ. राजेश सोनकर, श्री रामकरण भाभर, श्री ओम परसावदिया, मंडल अध्यक्ष श्री पुंजालाल निनामा, श्री जयकुमार कोहली, श्री मनोजसिंह ठाकुर सहित कार्यकर्ता उपस्थित थे।

झाबुआ जिले के 19 मंडलो में रानी कमलापति को लेकर दिए बयान के विरोध में नेता प्रतिपक्ष गोविन्द सिंह का पुतला दहन किया गया। जिला मुख्यालय स्थित फव्वारा चौक पर अनुसुचित जनजाति मोर्चे के राष्ट्रीय महामंत्री एवं सांसद श्री गजेंद्र सिंह पटेल, जिलाअध्यक्ष श्री भानु भुरिया सहित कार्यकर्ताओं ने नेता प्रतिपक्ष का पुतला दहन किया। इस अवसर श्री शांतिलाल बिलवाल, श्री लक्ष्मण सिंह नायक, श्री दौलत भावसार, श्री ओमप्रकाश शर्मा एवं श्री अंकुर पाठक सहित पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता उपस्थित थे।


देवास में नेता प्रतिपक्ष गोविंद सिंह के बयान के विरोध में पार्टी कार्यकताओं जिला भाजपा कार्यालय से रैली निकालकर सयाजी द्वार पहुंचे जहॉं नेता प्रतिपक्ष का पुतला दहन किया गया। इस अवसर पर जिला अध्यक्ष राजीव खंडेलवाल, देवास विकास प्राधिकरण अध्यक्ष श्री राजेश यादव, श्री पोपेन्द्र सिंह बग्गा, श्री मनीष सोलंकी, श्री संजय दायमा सहित जिला पदाधिकारी व कार्यकर्ता उपस्थित थे।
उमरिया जिले के जयस्तंभ चौक पर नेता प्रतिपक्ष गोविंद सिंह का पुतला दहन किया गया। इस अवसर पर जिला अध्यक्ष श्री दिलीप पांडे, श्री आशुतोष अग्रवाल, श्री राकेश शर्मा सहित कार्यकर्ता उपस्थित है।


अलिराजपुर जिले के सभी 9 मंडलों में पुतला दहन किया गया। अलिराजपुर के बस स्टैण्ड एवं सतकला में वीरांगना रानी कमलापति पर की गई अनर्गल टिप्पणी को लेकर नेता प्रतिपक्ष गोविन्द सिंह का पुतला दहन किया गया। इस अवसर पर पार्टी के प्रदेश उपाध्यक्ष श्री नागर सिंह चौहान, जिला अध्यक्ष श्री संतोष परवाल, श्री किशोर शाह सहित कार्यकर्ता उपस्थित थे।


धार के 37 मंडलों मे वीरांगना रानी कमलापति पर की गई अनर्गल टिप्पणी को लेकर नेता प्रतिपक्ष गोविंद सिंह का पुतला दहन किया गया। धार नगर तांडा मंडल में जिला अध्यक्ष श्री मनोज सोमानी ने पुतला दहन किया गया। इस अवसर पर जिला पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता उपस्थित थे।
खरगौन के 22 मंडलों में एवं नगर के श्रीकृष्ण टॉकीज चौराहे पर वीरांगना रानी कमलापति पर की गई अनर्गल टिप्पणी को लेकर गोविंद सिंह का पुतला दहन किया गया। इस अवसर पर श्री धूलसिंह डाबर, श्री सुभाष पवार, श्री चंद्रसिंह वास्कले, श्री भागीरथ बड़ोले, श्री बापूसिंह परिहार जिला पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता उपस्थित थे।


नर्मदापुरम जिले के सभी 22 मंडलों मे वीरांगना रानी कमलापति पर की गई अनर्गल टिप्पणी को लेकर गोविंद सिंह का पुतला दहन किया गया। नर्मदापुरम मंडल के सतरास्ते पर प्रतिपक्ष डॉ. गोविंद सिंह द्वारा रानी कमलापति पर अशोभनीय टिप्पणी के विरोध में पुतला दहन किया। इस अवसर पर पार्टी के जिला अध्यक्ष श्री माधवदास अग्रवाल, श्री दीपक महाला, श्री हंस राय, श्री मनोहर बड़ानी, श्री अशोक कुशराम सहित जिला पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता उपस्थित थे।
सागर जिले के मोती नगर चौराहे पर वीरांगना रानी कमलापति पर की गई अनर्गल टिप्पणी को लेकर नेता प्रतिपक्ष गोविंद सिंह का पुतला दहन किया गया। इस अवसर पर जिला अध्यक्ष श्री गौरव सरोठिया, विधायक श्री शैलेन्द्र जैन, श्री वृंदावन अहिरवार, श्री यश अग्रवाल, श्री श्याम तिवारी, श्री लक्ष्मण सिंह, श्री जग्गनाथ गुरैया, श्री रितेश मिश्रा सहित कार्यकर्ता उपस्थित थे।


रीवा जिले के सभी 26 मंडलों में नेता प्रतिपक्ष गोविंद सिंह का पुतला दहन किया गया। रीवा नगर के पत्रकार चौराहे के पास शिल्पी प्लाजा पर रानी कमलापति पर की गई अनर्गल टिप्पणी को लेकर नेता प्रतिपक्ष गोविंद सिंह का पुतला दहन किया गया। इस अवसर श्री विकास मिश्रा, श्री प्रदीप सिंह, श्री दीपक मिश्रा, श्री दीपनारायण पाण्डे, श्री आदर्श द्विवेदी सहित कार्यकर्ता उपस्थित थे।


जबलपुर जिले के 16 मंडलों में नेता प्रतिपक्ष गोविंद सिंह का पुतला दहन किया गया। जबलपुर नगर के मालवीय चौक पर वीरांगना रानी कमलापति पर की गई अनर्गल टिप्पणी को लेकर नेता प्रतिपक्ष गोविंद सिंह का पुतला दहन किया गया। इस अवसर पर पार्टी के प्रदेश मंत्री श्री आशीष दुबे, प्रदेश कोषाध्यक्ष श्री अखिलेश जैन एवं जिला अध्यक्ष श्री प्रभात साहू सहित जिला पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता उपस्थित थे।
उज्जैन जिले के 9 मंडलों में नेता प्रतिपक्ष गोविंद सिंह का पुतला दहन किया गया। उज्जैन नगर के जयसिंहपुरा पर वीरांगना रानी कमलापति पर की गई अनर्गल टिप्पणी को लेकर नेता प्रतिपक्ष गोविंद सिंह का पुतला दहन किया गया। इस अवसर पर जिला अध्यक्ष श्री विवेक जोशी, युवा मोर्चा अध्यक्ष श्री हर्षवर्धन सिंह कुशवाह सहित जिला पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता उपस्थित थे।