500 यात्री करेंगे माँं ताप्ती की महाआरती भारत दर्शन यात्रा रविवार पहुंचेंगी पवित्र नगरी मुलताई

Scn news india

दिनु पावर की रिपोर्ट 

एक भारत श्रेष्ठ भारत के अंतर्गत भारत दर्शन यात्रा 16 अप्रैल रविवार को पवित्र नगरी मुलताई पहुंच रही है यात्रा में शामिल 500 लोग मां ताप्ती तट पर होने वाली माँ ताप्ती जी की भव्य महाआरती
में शामिल होंगे प्राप्त जानकारी के अनुसार भारत दर्शन यात्रा के अंतर्गत एक भारत श्रेष्ठ भारत यात्रा मध्यप्रदेश भाजपा प्रभारी मुरलीधर राव, समाज सेवी, प्रशासनिक अधिकारी, व्यापारियों और जन प्रतिनिधियों के नेतृत्व में निकली है सात दिवसीय यात्रा का शुभारंभ 15 अप्रैल सुबह तेलंगाना के आठवेलीश्री व्यंकेटश स्वामी मंदिर से शुभारंभ कर यात्रा हैदराबाद से आदिलाबाद, नागपूर होते हुए,16 अप्रैल को शाम 6 बजे मुलताई पहुंचेंगी हैदराबाद तेलांगना से राष्ट्र सेवा, समाज सेवा में निरंतर कार्य कर रहे महानुभाव, संस्थाये,का एक दल जिसमे लगभग 500 लोग भारत दर्शन यात्रा पर 100 गाड़ियों के काफिले के साथ निकले जिसमें समाज सेवा से जुड़े प्रशासनिक अधिकारी,जन प्रतिनिधि, व्यापार जगत से जुड़े लोग, गायत्री परिवार तेलांगना से जुड़े लोग रहेंगे जो भारत की कला संस्कृति को समझ कर राष्ट्र के नव निर्माण हेतू , संस्कृति के महत्व पर कार्य करेंगे मुलताई पवित्र नगरी में सायंकालीन होने वाली सूर्य पुत्री माँ ताप्ती की महा आरती में भाग लेकर,सतपुड़ा के आदिवासी अंचल के कला संस्कृति के दर्शन करेंगे यहां से बैतूल होते हुऐ भीम बैठका, सांची होते हुए महाकालेश्वर ज्योतिर्लिंग उज्जैन, ओंकारेश्वर, नांदेड़ गुरुद्वारा अन्य तीर्थ स्थानों का दर्शन करते हुऐ 21 अप्रैल तक हैदराबाद पहुंचेगी इस महान यात्रा को शुभारंभ तेलंगाना महामहिम राज्यपाल श्रीमति तामिलिसाई सौअंदराजन, गायत्री परिवार के वरिष्ठ मध्य प्रदेश भाजपा प्रभारी श्री पी मुरलीधर राव जी ने हरी झंडी दिखाकर कर प्रारंभ किया ये जानकारी साउथ जोन प्रतिनिधि श्री उत्तम गायकवाड़ ने दी।