वृद्ध आश्रम बालाघाट भटेरा में शिक्षिका ने मनाया अपना 34 वा जन्मदिवस

Scn news india

ओमकार पटेल 

वर्तमान मंडला जिले के बिछिया ब्लॉक के ग्राम सिझोरा (खैरातिं) में पदस्थ शिक्षिका पूजा डोंगरे हर वर्ष अपने जन्मदिन को असहाय गरीब एवं अपने विद्यालय के बच्चों के साथ अपने जन्म दिवस को सेलिब्रेशन करते आ रही है इस बार वृद्धा आश्रम बालाघाट में सभी वृद्धों को भोजन करा कर किया अपने 34 व अवतरण दिवस का आगाज इस बीच श्रद्धा गजेंद्र नॉनहारे, आलेख उईके, प्रदीप डोंगरे, शिक्षिका रेणुका डोंगरे, प्रतीक एवं प्रीशा नोनहारे रही मौजूद।