सुजाता महिला मंडल द्वारा बाबा साहेब आंबेडकर का १३२वा जन्म उत्सव हर्षोल्लास के साथ मनाया

Scn news india

ब्यूरो रिपोर्ट

शोभापुर कालोनी में सुजाता महिला मंडल के तत्वावधान में बाबा साहेब आंबेडकर का १३२वा जन्म उत्सव हर्षोल्लास के साथ मनाया। बाबा साहेब आंबेडकर के जन्म उत्सव कार्यक्रम में बड़े बुजुर्ग महिला युवा बच्चों की भरपूर उपस्थित रहीं।मुलताई से आये गौतम म्यूजिकल ग्रुप के संगीत और संचालक हेमन्त वाईकर के भीम गीतों की मनमोहक प्रस्तुति रही। कार्यक्रम का शुभारंभ पंचशील के ध्वजारोहण प्रतिमा को माल्यार्पण बुद्ध वंदना से हुआ। दौरान महिला मंडल की सक्रिय सदस्य उर्मिला चौकीकर अनिता चौकीकर अर्चना मानकर निलम बामने के द्वारा लाया गया केक काटा गया। कार्यक्रम का सफल संचालन पुर्व पार्षद संगीता कापसे ने किया। अतिथि के रूप में आये अधिवक्ता नामदेव नागले ने कहा कि बड़ोदा राज्य की नौकरी बाबा साहेब आंबेडकर ने जातिभेद छुआछूत से छोडी और समाज के उत्थान सुधार का संकल्प लिया। आरपीआई के प्रदेश महामंत्री कलिराम पाटिल ने कहा कि बाबा साहेब के शिक्षा पर ज्यादा जोर दिया शिक्षा के बिना व्यक्ति गुलाम है। शिक्षा हमारा जन्म सिद्ध अधिकार है। सामाजिक राजेंद्र गुजरे ने कहा कि बाबा साहेब आंबेडकर के विचारों को जिंदा रखो जिंदा कौम हो तो पुस्तकों की ओर झुको। कार्यक्रम के सफलता के प्रमुख श्रीमती निर्मला घनश्याम आठनेरे रहे है जिन्हें सरोज लोखंडे, गीता भुम्मरकर,गुम्फा आठनेरे, पार्वती आठनेरे,कमला आठनेरे और जसवंती भालेकर सुरभी चौकीकर गीता गुलबाके गीता कापसे,शारदा बर्डे सहयोग रहा है। कार्यक्रम में मुख्य रूप से सारनी नगर पालिका अध्यक्ष किशोर बरदे, पालिका के प्रतिपक्ष नेता पिटिंश नागले मनोज डहेरिया, बौद्धाचार्य त्रिलोक लोखंडे, नालंदा शेषकर, सीमा आतूलकर, सविता विश्वास ने उज्वला पांसे कम्मो डहेरिया विजय पारधे,लक्षण झरबडे,किरण तायड़े नंदकिशोर सोनारे की उपस्थिति रही है।