मुख्यमंत्री लाडली बहना योजना में ग्राम पंचायत सुआ अव्वल,एसडीएम ने किया सम्मानित!
कामता तिवारी
संभागीय ब्यूरो रीवा
Scn news India
अमरपाटन जनपद पंचायत के सभी ग्रामपंचायत में पहले स्थान में ग्राम पंचायत सुआ ने 100 प्रतिशत मुख्यमंत्री लाडली बहना योजना में किया काम,ग्राम पंचायत और बीएलओ को, योजना को हर वर्ग की महिलाओं तक पहुचाने की जुमेदारी दी गई थी और योजना में बेहतर प्रदर्शन करने पर एसडीएम आरती यादव ग्राम पंचायत पहुँच कर बीएलओ को पुष्प देकर किया सम्मानित साथ ही तहसीलदार डॉ शैलेंद्र बिहारी शर्मा और स्टाप रहा मौजूद।