अवैध उत्खनन करते 2 जेसीबी और 6 ट्रैक्टर जब्त

Scn news india

संवाददाता सुनील यादव 

अवैध उत्खनन को लेकर कटनी जिले के एनकेजे थाना व खनिज विभाग की संयुक्त टीम ने कार्यवाही करते हुए अवैध उत्खनन करते हुए 2 जेसीबी और 6 ट्रैक्टर को जब्त किया है। यह अवैध उत्खनन कटनी जिले के एनकेजे थाना क्षेत्र राघव रेजिजेसी के पीछे बने खेत में चल रहा था जिसकी सूचना मिलते ही माइनिंग विभाग के टीम सहित एनकेजे थाना की पुलिस बल ने धावा बोला दिया।

एनकेजे थाना प्रभारी सिद्धार्थ राय को सूचना मिलते ही इसकी सूचना कटनी जिले के माइनिंग विभाग को दी और मौके पर एनकेजे पुलिस और खनिज विभाग की संयुक्त टीम ने एनकेजे थाना क्षेत्र के राघव रेसीजेसी के पीछे चल रहे अवैध उत्खनन के ठिकाने पर दबिश दी। उत्खनन स्थल से दो जेसीबी मशीन और परिवहन के लिए 6 ट्रैक्टर को जब्त कर कार्यवाही शुरू कर दी है।

एनकेजे थाना प्रभारी सिद्धार्थ राय ने बताया कि जिस जमीन पर छापामार कार्यवाही की गई वह जमीन राधेश्याम तिवारी की निजी भूमि है। राधेश्याम तिवारी द्वारा ही भूमि को समतलीकरण करने के उद्देश्य से मिट्टी की खुदाई कर विक्रय किया जा रहा था इसके लिए उन्होंने ने बकायदा दो जेसीबी मशीनें लगा रखी थी। इस मामले में भूमि स्वामी और वाहन मालिकों के खिलाफ कार्रवाई की जा रही है।

सिद्धार्थ राय – एनकेजे थाना प्रभारी कटनी