भैंसदेही में हर्षोल्लास के साथ मनाई अंबेडकर जयंती

Scn news india

धनराज साहू ब्यूरो रिपोर्ट

संविधान के प्रति लोगो को जागरूक करने भूतपूर्व सैनिक ने निशुल्क बांटी संविधान की प्रतियां।

भैंसदेही- संविधान निर्माता डॉक्टर बाबा साहब भीमराव अम्बेडकर जी की 132वी जयंती नगर के अंबेडकर मैदान में अंबेडकर समिति एवं अज्जाक्स संगठन के संयुक्त तत्वावधान में हर्षोल्लास के साथ मनाई गई। सर्वप्रथम अतिथियों द्वारा सुबह 9 बजे डॉ बाबासाहेब भीमराव अम्बेडकर जी की प्रतिमा के सम्मुख दीप प्रज्वलित कर माल्यार्पण किया गया। तत्पश्चात समिति अध्यक्ष यादोराव मोहरे द्वारा पंचशील का ध्वजारोहण किया गया ।

तत्पशाचत सामूहिक बौद्ध वंदना की गई। इस अवसर पर भूतपूर्व सैनिक श्री राजू कांबले द्वारा समाज के बुद्धिजीवी वर्ग को सामाजिक जागरूकता के लिए भारतीय संविधान की प्रतियां निशुल्क उपलब्ध कराई।समिति द्वारा समाज के बुद्धिजीवी वर्ग को भारतीय संविधान की प्रतियां निशुल्क उपलब्ध कराने के लिए राजू कांबले का आभार जताया। कार्यक्रम का सफल संचालन अज्जाक्स अध्यक्ष श्रीराम भुस्कुटे ने तथा आभार प्रदर्शन कार्यक्रम संयोजक नरेश मोहरे ने किया।

इस अवसर पर यादोराव मोहरे अध्यक्ष अंबेडकर समिति, ऋषभदास सावरकर जनपद सदस्य,श्रीराम भुस्कुटे तहसील अध्यक्ष अज्जाक्स , डा. एम एस सेवरिया बी एम ओ, बी आर नरवरे बीआरसीसी, जयंत मर्सकोले टीआई, अंकित छत्रपाल ब्लॉक अध्यक्ष अज्जाक्स , दिलीप वाडिवा ब्लॉक अध्यक्ष आकास संघ, विजय कुमार पटैया ब्लॉक अध्यक्ष अध्यापक संघ,सुभाष मोहरे,अमित भगत,दिलीप घोरे, चंद्रकिशोर बेलेकर,मदन विजयकर,नंदकिशोर विजयकर,राजू घोटेकर, रवि खंडारे,रूपलाल आठवले,रामविलास बामने,हितेंद्र अलमे, दिलीप कुमार रगड़े, प्रशांत डोंगरे, राहुल छत्रपाल,महेश कुमार थोटेकर,योगेश कुमार भुस्कुटे,धनराज बेले, रमेश कुमार बेले, ज्ञानराव पवार,ब्रजलाल उइके,के एस दंडोतिया, यशवंत गणेशे,रामा वासनकार, व्यंकटराव भुस्कुटे,रामदास डांगे, दादाराव वानखेड़े,ललित छत्रपाल,रवि वासंनकर , आशीष कुमार छत्रपाल, गौतम भटकरे, मोंटू ताइवाडे,संतोष कुमार थोटेकर सहित अनेक लोग उपस्थित थे।