बेस्ट आफिसर अवार्ड से पुरस्कृत हुए महामेट्रो प्रबंध निर्देशक डॉ. ब्रजेश दीक्षित
अनुराग मिश्रा जिला ब्यूरो
- बेस्ट आफिसर अवार्ड से पुरस्कृत हुए महामेट्रो प्रबंध निर्देशक डॉ. ब्रजेश दीक्षित
- श्री दीक्षित की कार्यशैली की देश-विदेशी में हो रही चर्चा, गृह जिले में भी हर्ष
- महामेट्रो की ओर से निर्माण के लिए अपनाई गई 5 डी बीम पद्धति से कम हुआ खर्च
नागपुर (एजेंसी)। नई दिल्ली में आयोजित 14 वें कन्स्ट्रक्शन इंडस्ट्री डेवलपमेंट कौन्सिल (सीआयडीसी) में विकास निर्माण संबंधी विभिन्न मुद्दों पर चर्चा की गयी। सीआयडीसी की ओर से महामेट्रो के प्रबंध निदेशक डॉ. ब्रजेश दीक्षित को बेस्ट ऑफिसर विश्वकर्मा अवार्ड से नवाजा गया। नई दिल्ली में सीआयडीसी के द्वारा आयोजित 3 दिवसीय सम्मेलन के अंतिम दिन यह पुरस्कार प्रदान किया गया। सीआयडीसी अध्यक्ष पीएस राणा द्वारा पुरस्कार प्रदान किया गया।
बेहतरीन कार्य के लिए सुनील माथुर भी हुए सम्मानित
तीन दिवसीय परिषद में देश के विभिन्न संस्थाओं ने भाग लिया। महामेट्रो की ओर से किए निर्माण कार्य तथा कुशल प्रबंधन के लिए कौन्सिल की ओर से 14 वें सीआयडीसी विश्वकर्मा बेस्ट ऑफिसर अवार्ड 2023 से महामेट्रो के प्रबंध निदेशक डॉ. ब्रजेश दिक्षित को सम्मानित किया गया। महा मेट्रो के निदेशक (रोलिंग स्टॉक, सिस्टीम व ऑपरेशन) सुनील माथुर को बेहतरीन कार्य के लिये सम्मानित किया गया। 5 डी बीम पद्धति को अपनाते हुए किये गये उत्कृष्ट कार्य के लिये महा मेट्रो को बेस्ट कन्स्ट्रक्शन अवार्ड घोषित किया गया। सीआईडीसी परिषद नीति आयोग के तहत काम करती है।
गिनीज बुक में दर्ज हुआ रिकार्ड
डॉ. दीक्षित के के कुशल नेतृत्व में महामेट्रो की नागपुर मेट्रो रेल परियोजना के प्रथम चरण का कार्य पूर्ण होने के साथ ही प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा प्रथम चरण के लोकार्पण के दौरान 11 दिसंबर 2022 को द्वितीय चरण के कार्य का भूमिपूजन किया गया। नागपुर मेट्रो रेल परियोजना के अंतर्गत डॉ. ब्रजेश दीक्षित के नेतृत्व में अद्वितीय कार्य हुए है। नागपुर मेट्रो की ओरेंज लाईन पर डबल डेकर तथा ओटोमोटीव मेट्रो स्टेशन मार्ग पर राष्ट्रीय महामार्ग सहित बहुस्तरीय परिवहन प्रणाली का निर्माण अपने आप में अनूठा है। अकल्पनीय निर्माण कार्य के लिए नागपूर मेट्रो रेल परियोजना का नाम गिनीज बुक ऑफ वल्र्ड रेकॉर्ड्स, इंडिया बुक ऑफ रिकार्ड में दर्ज है।
श्री दीक्षित की कार्यशैली की देश-विदेशी में हो रही चर्चा
डॉ. दीक्षित की कार्यशैली, कुशल नेतृत्व और सटीक प्रबंधन के जरिये नागपूर मेट्रो की चर्चा देश विदेश में है। महामेट्रो को काउंसिल की ओर से बेस्ट इन्फ्रास्ट्रक्चर अवार्ड 2023 घोषित किया गया है। महामेट्रो की ओर से निर्माण के लिए 5 डी बीम पद्धति अपनायी गयी है।
नागपुर और पुणे में इस पद्धति को अपनाकर प्रोजेक्ट कास्ट, टाइम की बचत की जा रही है। साथ ही विश्व स्तरीय गुणवत्ता के कार्य किए जा रहे है। महामेट्रो द्वारा किए गए बेजोड निर्माण कार्य के लिए बेस्ट इन्फ्रास्ट्रक्चर अवार्ड से नवाजा गया। चूंकि महामेट्रो के प्रबंध निदेशक इस बार किसी काम के कारण अनुपस्थित थे, इसलिए यह पुरस्कार मुख्य परियोजना प्रबंधक विद्यासागर को सौंप दिया गया।