डॉ. भीमराव अंबेड़कर जन्म-स्मारक के लिये मिली साढ़े 3 एकड़ जमीन की बड़ी सौगात

Scn news india

मनोहर

इंदौर जिले के डॉ. अंबेडकर नगर महू में स्थित भीमराव अंबेडकर की जयंती पर बाबा साहेब के जन्म-स्मारक के लिये राज्य शासन द्वारा साढ़े तीन एकड़ जमीन की बड़ी सौगात दी गयी। राज्यपाल श्री मंगुभाई पटेल की उपस्थिति में मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने जन्म-स्मारक मेमोरियल सोसायटी को जमीन का आवंटन-पत्र सौंपा। मुख्यमंत्री ने इस भूमि के लिये केन्द्र सरकार द्वारा अनापत्ति दिये जाने पर प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी के प्रति आभार व्यक्त किया। मुख्यमंत्री श्री चौहान ने कहा कि कहा कि आज इस सुअवसर पर मुख्यमंत्री तीर्थ-दर्शन योजना में बाबा साहेब के जीवन में जुड़े पंच तीर्थों को भी शामिल कर दिया गया है।