क्षेत्रीय संगठन महामंत्री ने इंदौर एवं प्रदेश संगठन महामंत्री ने देवास में अर्पित की डॉ. अंबेडकर जी को पुष्पांजलि
अनादि मिश्रा जिला ब्यूरो
इंदौर/देवास। भारतीय जनता पार्टी ने शुक्रवार को भारत रत्न डॉ. भीमराव अंबेडकर जी की जयंती प्रदेश के 64 हजार बूथों पर मनाई। पार्टी नेताओं और कार्यकर्ताओं ने डॉं. अंबेडकर की प्रतिमाओं, चित्रों पर पुष्पांजलि अर्पित की। डॉ. अंबेडकर की जयंती पर आयोजित परिचर्चा एवं व्याख्यानों में बाबा साहेब के व्यक्तित्व और कृतित्व पर वक्ताओं ने प्रकाश डाला। क्षेत्रीय संगठन महामंत्री श्री अजय जामवाल ने इंदौर में एवं प्रदेश संगठन महामंत्री श्री हितानंद जी ने देवास में डॉ. अंबेडकर को श्रद्धांजलि अर्पित की।
पार्टी के क्षेत्रीय संगठन महामंत्री श्री अजय जामवाल ने इंदौर के गीता भवन स्थित डॉ. अम्बेडकर जी की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया। इस दौरान पार्टी के वरिष्ठ नेता श्री कृष्णमुरारी मोघे, महापौर श्री पुष्पमित्र भार्गव, जिला अध्यक्ष श्री गौरव रणदिवे सहित पार्टी के पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता उपस्थित थे।
भारतीय जनता पार्टी प्रदेश संगठन महामंत्री श्री हितानन्द जीं ने देवास के उज्जैन रोड चौराहा स्थित डॉ. अम्बेडकर जी की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया। इस अवसर पर देवास विधायक श्रीमती गायत्री राजे पवार, सांसद श्री महेन्द्र सिंह सोलंकी, देवास विकास प्राधिकरण अध्यक्ष श्री राजेश यादव, श्री कमल अहिरवार, अजा मोर्चा ज़िलाध्यक्ष श्री संजय दायमा सहित पार्टी कार्यकर्ता उपस्थित रहे।
(लोकेन्द्र पाराशर)
प्रदेश मीडिया प्रभारी