मुलताई क्षेत्र में भी जगह जगह मनाई गयी बाबा साहब अम्बेडकर जयंती
सुनील नाडेकर की रिपोर्ट
मुलताई क्षेत्र में बाबा साहब अम्बेडकर जयंती जगह जगह मनाई गयी। अमरावती घाट ग्राम पंचायत कर्मियों द्वारा भी सरपंच समेत आदर पूर्वक बाबा साहेब जी के विचारो को लोगो तक पहुंचाया एवं बड़े आदर सत्कार पूर्वक प्रतिमा को पुष्प अर्पित कर हर्ष उल्लास से याद किया गया। एवं बाबा साहब के विचारो को जनमानस के समक्ष रखा गया। बाबा साहेब के विचारो पर अमल करने का सन्देश देते हुए दिया। बाबा साहेब कहते थे की -भाग्य में विश्वास रखने के बजाय अपनी शक्ति और कर्म में विश्वास रखना चाहिए !
बाबा साहब के 5अनमोल विचार
1) मै ऐसे धर्म को मानता हु, जो स्वतंत्रता, समानता, और भाईचारा सिखाये !
2)हम सबसे पहले और अंत में भी भारतीय है !
3)बुद्धि का विकास मानव के अस्तित्व का अंतिम लक्ष होना चाहिए !
4)जो कौम अपना इतिहास तक नहीं जानती है, वे कौम कभी अपना इतिहास भी नहीं बना सकती है !
5)पति पत्नी के बीच का सम्बन्ध घनिष्ठ मित्रो के सम्बन्ध के समान होना चाहिए !