खनिज रेत के 2 ट्रेक्टर वाहन जब्त
योगेश चौरसिया जिला ब्यूरो
खनिज विभाग मण्डला द्वारा ग्राम हिरदेनगर एवं पुरवा तहसील मण्डला जिला मण्डला अन्तर्गत खनिज रेत के 2 ट्रेक्टर वाहन क्रमांक क्रमशः एमपी51एबी3355, एमपी51जी0832 को खनिज विभाग द्वारा अवैध परिवहन करते जब्त किया गया। अवैध परिवहन में संलिप्त उक्त दोनों वाहनों को शासकीय अभिरक्षा में चौकी हिरदेनगर एवं थाना महाराजपुर की सुपुर्दगी में दिया गया। दोनों वाहनों के विरूध म0प्र0 खनिज (अवैध खनन, परिवहन तथा भण्डारण का निवारण) नियम 2022 के प्रावधानों के तहत् प्रकरण दर्ज कर कलेक्टर न्यायालय प्रेषित किया जा रहा है।