शराब दुकान खोले जाने का विरोध क्षेत्रवासियों ने विरोध जताते हुए किया चक्का जाम

Scn news india

 संवाददाता सुनील यादव 

कटनी जिले के एनकेजे थाना क्षेत्र दुर्गा चौक पर स्थित शिव मंदिर के पास शराब की दुकान खोले जाने पर सैकड़ो महिलाओं बच्चो समेत क्षेत्रवासियों विरोध जताते हुए चक्का जाम कर दिया करीबन 1 घंटे तक आवागवन पूरी तरह ठप्प रहा वही इसकी इसकी सूचना मिलते ही मौके के एनकेजी थाने की पुलिस बल और जिला प्रशासन के अधिकारी भी पहुंच गए और रहवासियों को चक्का जाम खिलाने का आग्रह किया।

स्थानीय निवासी ने आरोप लगाते हुए बताया मंदिर के बाजू से शराब दुकान जिला प्रशासन की परमिशन से खोला जा रहा जिससे इलाके की महिलाए और बच्चे इस महेश परेशान होंगे और आए दिन शराबी तत्व इलाके की महिलाओं और बच्चियों के साथ छेड़ छाड़ जैसी घटनाओं को आए दिन अंजाम देंगे और इकाले के लोगो का जीना दुभर हो जायेगा इन्ही सभी परेशानियों को देखते हुए स्थानीय महिलाओ और बच्चो समेत पूरे इलाके के लोगो ने चक्का जाम करने का निर्णय लिया और करीबन एक घंटे तक यातायात पूरी तरह ठप्पा पड़ा रहा जिसकी सूचना मिलते हो एनकेजे थाने की पुलिस बल सहित जिला प्रशासन के अधिकारी मौके पर पहुंच गए। स्थानीय रहवासीयो के समर्थन में बजरंग दल भी सड़को पर उतरा और शराब दुकान का जम कर विरोध प्रर्दशन किया गया विरोध प्रर्दशन के दौरान स्थानीय रहवासी महिलाओं ने भी शराब दुकान को मंदिर के बाजू से अलग करने की नारे लगाए और घंटों जाम की स्थिति निर्मित रही। स्थानीयो ने यह भी बताया की जिला प्रशासन के अधिकारियो द्वारा यह आश्वासन दिया की जल्द से जल्द नई शराब दुकान मदीर के पास से हटा दिया जाएगा तब जाकर स्थानीय लोगो ने चक्का जाम खोला।