डॉ.अंबेडकर जयंती पर बूथ स्तर पर होंगे कार्यक्रम
अनादि मिश्रा जिला ब्यूरो
भोपाल। भारतीय जनता पार्टी के स्थापना दिवस 6 अप्रैल से डॉ. भीमराव अंबेडकर जी की जयंती 14 अप्रैल तक भारतीय जनता पार्टी सामाजिक न्याय सप्ताह मना रही है। 14 अप्रैल को भारत रत्न डॉ. भीमराव अंबेडकर की जयंती के उपलक्ष्य में भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ता प्रदेश के सभी बूथों पर उनकी प्रतिमाओं एवं चित्रों पर माल्यार्पण एवं पुष्पांजलि अर्पित कर उनका पुण्य स्मरण करेंगे।
इस दौरान बाबा साहब के व्यक्तित्व-कृतित्व और पार्टी व सरकार द्वारा किये गये कार्यों पर चर्चा के साथ ही संगोष्ठी का आयोजन होगा। सेवा बस्तियों में केन्द्र और राज्य सरकार की उपलब्धियों पर चर्चा करेंगे। पार्टी के पदाधिकारी, जनप्रतिनिधि एवं कार्यकर्ता बाबा साहब के जीवन से जुड़े प्रमुख स्थलों को देश के यशस्वी प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी ने पंचतीर्थ का नाम देकर विकसित किया है, इससे आमजन को अवगत करायेगे। भाजपा सरकारों ने व्यापक स्तर पर इन स्थानों के विकास, सौंदर्यीकरण तथा अन्य ऐतिहासिक कार्य भी किये हैं।