शैक्षणिक सत्र 2023-24 में द्वितीय चरण हेतु ऑनलाइन शालाओं का आवंटन 21 अप्रैल को
अनुराग मिश्रा जिला ब्यूरो
बैतूल-निशुल्क और अनिवार्य बाल शिक्षा का अधिकार अधिनियम 2009 के अंतर्गत कमजोर वर्ग एवं वंचित समूह के बच्चों हेतु शैक्षणिक सत्र 2023-24 के लिए अशासकीय शालाओं में ऑनलाइन निशुल्क प्रवेश के द्वितीय चरण की समय सारणी के संंबंध में राज्य शिक्षा केन्द्र भोपाल द्वारा निर्देश जारी किए गए हैं। द्वितीय चरण में पुन: आवेदन करने का अवसर प्रदाय किए गए हैं। इस हेतु पोर्टल पर नवीन आवेदन एवं त्रुटि सुधार 14 अप्रैल 2023 तक किया जा सकता है। द्वितीय चरण हेतु ऑनलाइन शालाओं का आवंटन लॉटरी के माध्यम से 21 अप्रैल 2023 को दिया जाएगा।
आवेदक जिन्होंने सत्र 2023-24 हेतु प्रथम चरण में आवेदन किए हैं किन्तु उन्हें प्रथम चरण में कोई स्कूल आवंटित नहीं हुए हैं अथवा प्रथम च्वाइस के अतिरिक्त कोई अन्य च्वाइस का चुना गया स्कूल आवंटित हुआ है, लेकिन प्रवेश नहीं लिया गया है। ऐसे आवेदक समय सीमा में आवेदन में स्कूलों की च्वाइस को अपडेट कर सकेंगे। प्रथम चरण के आवेदकों को पृथक से आवेदन करने एवं आवेदन के सत्यापन कराने की आवश्यकता नहीं है।