अंबेडकर जयंती के अवसर पर सद्भावना दौड़ में बड़ी संख्या में शामिल होने की अपील – दीपक घृतलहरे
ब्यूरो रिपोर्ट
बलौदाबाजार। भारत रत्न बाबा साहेब डॉ. भीमराव अंबेडकर जी के 132 वी जयंती के अवसर पर बलौदा बाजार में प्रगतिशील छत्तीसगढ़ सतनामी समाज द्वारा जिला प्रशासन के सहयोग से 14 अप्रैल को सद्भावना दौड़ का आयोजन किया जा रहा है। सद्भावना दौड़ अंबेडकर चौक से जिला कार्यालय बलोदा बाजार में आयोजित किया जाएगा।
सुबह 7:30 बजे अंबेडकर चौक में बाबा साहब के प्रतिमा में माल्यार्पण के पश्चात बलौदा बाजार कलेक्टर श्री रजत बंसल द्वारा जनप्रतिनिधियों, अधिकारी, कर्मचारी के गरिमामय उपस्थिति में झंडा दिखाकर सद्भावना दौड़ का शुभारम्भ करेगें। उक्त सद्भावना दौड़ में सभी
जनप्रतिनिधियों, अधिकारी कर्मचारीयों, सर्व समाज के सामाजिक पदाधिकारियों अधिवक्ता एवं पत्रकार गणों को सादर आमंत्रित किया गया है। उक्त जानकारी देते हुए जिला सचिव प्रगतिशील सतनामी समाज दीपक घृतलहरे ने अधिक से अधिक संख्या में उपस्थित होकर सद्भावना दौड़ को सफल बनाने की अपील की है।