अंबेडकर जयंती पर निकलेगी शोभायात्रा
धनराज साहू तहसील ब्यूरो
भैंसदेही:- प्रतिवर्षानुसार इस वर्ष भी विश्वरत्न , संविधान निर्माता डॉक्टर बाबा साहब भीमराव अंबेडकर जी की 132 वी जयंती हर्षोल्लास के साथ मनाई जाएगी। कार्यक्रम के संयोजक नरेश मोहरे ने बताया कि 14 अप्रैल को नगर के अंबेडकर मैदान में बाबा साहब भीमराव अंबेडकर जी की 132 वी जयंती अंबेडकर समिति एवं अजाक्स संगठन के संयुक्त तत्वाधान में मनाई जाएगी ।कार्यक्रम में सुबह 9:00 बजे बाबा साहब की प्रतिमा के सम्मुख दीप प्रज्वलित कर माल्यार्पण किया जाएगा तथा सामूहिक बुद्ध वंदना का कार्यक्रम होगा। तथा शाम 5:00 बजे अंबेडकर मैदान से बाबा साहब की छाया चित्र के साथ शोभा यात्रा निकाली जाएगी जो नगर के विभिन्न मार्गो से होते हुए अंबेडकर मैदान में समाप्त होगी। जहां जयंती का मुख्य कार्यक्रम होगा। अतिथियों द्वारा बाबा साहब के जीवन चरित्र पर संबोधन तथा बच्चों के सांस्कृतिक कार्यक्रम भी होंगे। समिति के अध्यक्ष यादवराव मोहरे, कार्यक्रम संयोजक नरेश कुमार मोहरे, सुभाष मोहरे,विजय भुस्कुटे,ललित छत्रपाल,अजाक्स तहसील अध्यक्ष श्रीराम भुस्कुटे, बुद्धिस्ट सोसाइटी के अध्यक्ष मदन विजयकर ,चंद्रशेखर बेलेकर ने अनुयायियों से कार्यक्रम में अधिक से अधिक संख्या में उपस्थित होकर कार्यक्रम को सफल बनाने की अपील की है।