जिले भर के रोजगार सहायक अड़े है अपनी मांगो को लेकर

Scn news india

योगेश चौरसिया जिला ब्यूरो 

प्रदेश भर मे 23000 रोजगार सहायक बैठे है अनिश्चित कालीन पर कालम बंद हड़ताल पर रोजगार सहायकों की मांग है की
1. जिला संवर्ग सहायक सचिव मे संविलियन कर नियमितिकरण अथवा
वेतन पंचायत सचिव के समकक्ष होने से 90% सहायक सचिव पर भी लागू कराया जावें, जो कम से कम 30000/- (तीस हजार) रूपये प्रतिमाह किये जाने की मांग. ग्राम रोजगार सहायक / सहायक सचिव को स्थानांतरण नीति लागू कराया जाए।
3. निलंबन अवधि में गुजारे भत्ते की पात्रता हो। 4. ग्राम रोजगार सहायक / सहायक सचिव की अकस्मिक दुर्घटना/मृत्यु होने पर अनुग्रह
सहायता राशि 5 लाख एवं अनुकंम्पा नियुक्ति का प्रावधान हो पी. एफ. का प्रावधान हो,
ग्राम रोजगार सहायक / सहायक सचिवो के मांगो का त्वरित कराये जाने के बाद ही हड़ताल ख़त्म होगी!