सैनी माली समाज ने मनाई ज्योतिबराव फुले की जयंती

Scn news india

संवाददाता सुनील यादव 

सैनी माली समाज ने मनाई ज्योतिबराव फुले की जयंती

बच्चों की विभिन्न प्रतियोगिताओं का हुआ आयोजन

कटनी। कटनी सैनी माली समाज समिति कटनी द्वारा ज्योतिबराव फुले की जयंती दुर्गा चौक स्थित मुकेश सैनी, राकेश सैनी के प्रांगण में
मनाई गई। जिसमें रंगोली प्रतियोगिता, चित्रकला प्रतियोगिता, संगीत एवं नृत्य प्रतियोगिता सहित विभिन्न कार्यक्रमों आयोजन किया गय। सभी समाज बंधुओं के द्वारा महात्मा ज्योतिबराव फुले और माता सावित्रीबाई फुले की जानकारी दी। चित्रकला, संगीत, सहित विभिन्न प्रतियोगिताओं के प्रथम, द्वितीय, तृतीय विजेताओं को शील्ड और मैडल देकर उनको प्रोत्साहित किया।

कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित माली समाज जिलाध्यक्ष मथुरा प्रसाद सैनी एवं पटेल समाज सेसंतोष पटेल डॉ बी के पटेल, ऋषिराम पटेल जिलाध्यक्ष द्वारा ज्योतिराव फुले के विषय पर सभी को जानकारी दी।
कार्यक्रम में राहुल बढ़ोलिया जिला सचिव, राकेश सैनी मीडिया प्रभारी, मुकेश सैनी, विक्रांत सैनी, बृजेंद्र सैनी, प्रदीप सैनी, दीपक सैनी, ब्रजेन्द्र सैनी, अजित सैनी, दीपक सैनी, संतोष सैनी, विक्की सैनी, रवि माली, अजीत सैनी, रोहित माली, रतन माली, सुरेंद्र बढ़ोलिया, पप्पू पवई वाले, रोहित माली, आकाश बढ़ोलिया, रमेश सैनी, कोषाध्यक्ष अरुण सैनी, अनमोल सैनी, संदीप सैनी, नैतिक सैनी, जगदीश सहित महिला मोर्चा में आशा सैनी, रानी सैनी, पूनम सैनी, नीता सैनी, अनिता सैनी, सरोज सैनी, राखी, ऋतू सैनी, छाया सैनी, रंजना माली, नीतू सैनी रोशनी सैनी, पल्लवी सैनी, दीपा चंद्रभान, नैतिक दामिनी दीक्षा जगदीश एवं हेल्थ टिप्स के लिए हरियाणा से राजेन्द्र सिंह उपस्थित रहे जिन्होंने जड़ी बूटी के बारे मे से बनी दवाई और हम अपने हेल्थ के बारे मे कैसे अवेयरनेस रहना चाहिए यह बताया।