म. प्र.आदिवासी महिला प्रभाग के द्वारा आयोजित जिला महिला ग्राम सभा हुआ संपन्न
ओमकार पटेल
ग्रामीण मध्य प्रदेश का कायांतरण कार्यक्रम के परिपेक्ष्य में महिला सशक्तिकरण को बढ़ावा देने की मंशा अनुरूप पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ जी एवं मध्यप्रदेश समस्त विभागों की प्रभारी शोभा ओझा जी पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष महिला कांग्रेस के आदेश अनुसार म. प्र. आदिवासी महिला प्रभाग की प्रदेश अध्यक्ष चंद्रा सरवटे जी के निर्देशानुसार प्रदेश महासचिव रागिनी परते के नेतृत्व में गढ़ा मंडला रामनगर रानी दुर्गावती के पावन भुइयां नर्मदा जी तट में कार्यक्रम का आयोजन किया गया जिसमें जिले से महिला प्रतिभागी बढ़ चढ़ कर अपनी समझ को सांझा किया वही नशा मुक्ति की रैली ग्राम पंचायत रामनगर की विभिन्न वार्डों से गुजरते हुए वीरांगना रानी दुर्गावती के महल में आकर रैली संपन्न हुई वही कार्यक्रम स्थल पर जिला महिला ग्राम सभा का आयोजन किया गया जिला महिला ग्राम सभा की अध्यक्षता हिरिया दीदी ग्राम पंचायत ठोंडा से की अध्यक्ष के अनुमति से ग्रामसभा की कार्यवाही शुरू की गई।
ग्राम सभा का एजेंडा था (१) जनजातियों को पांच लीटर दी गई शराब संग्रहण की छूट को निरस्त किया जाए (२)महिला मुखिया का अधिकार (३)जल जंगल जंगल जमीन में पेसा एक्ट के तहत ग्राम सभा को निस्तार पत्रिका फॉरेस्ट विभाग के द्वारा दी जाए(३) रामनगर में आवासीय कन्या परिसर ना होने से बालिका हिंसा में बढ़ोतरी 17 किलोमीटर के दायरे में कन्या आवासीय परिसर का ना होना (४)माहवारी सुरक्षा प्रबंधन को जिले के हर पंचायत में जीपीडीपी में मर्ज करना बालिका महिला संख्या अनुरूप (५)उन्नत महिला किसानों को ग्राम स्तर पर प्रोत्साहन राशि की व्यवस्था की जाए(६) त्रि स्तरीय पंचायत राज व्यवस्था की तरह लोक सभा और विधानसभा में आरक्षण के बिल पास हों (७)जैविक खेती को लेकर जागरूकता अभियान वृहद स्तर पर चलाया जाए। (८) लज्जा योजना पर विचार मंथन (९) ग्राम पंचायतों में ग्राम सभा में महिला अध्यक्ष बनाएं जाएं (१०) छुआ छूत की भवाना पर वार्तालाप(११) महिला स्वास्थ्य हर 100 में 80 महिला एनिमिक पाई जाती है महिला स्वास्थ्य पर चर्चा 40 वर्ष के बाद महिला में गर्भाशय में ट्यूमर की समस्या आम हो चुकी है ग्राम सभा की प्रोसिडिंग समाज में बदलाव लाने वाले दीदियों के द्वारा बारी बारी से लिखी गई यह प्रस्ताव भारत की महामहिम राष्ट्रपति द्रोपति मुर्मू जी को जायेगी ।।संगीता दीदी ओरई अंजना दीदी कटंगा सीमा दीदी प्रीती दीदी, जुलियाना दीदी साधना दीदी फुलमा दीदी मनीषा दीदी सरला दीदी फुलमा दीदी के द्वारा महिलाओं से महिला मुद्दों के बारे में वार्तालाप कर ग्राम सभा में अलग-अलग पंचायतों से आए दीदीओने अपनी अपनी बातों को प्रमुखता से रखा जिस तरह से माहवारी सुरक्षा प्रबंधन में सेनेटरी नैपकिन का पंचायतों के माध्यम से वितरण होना बताया वही आज वैसे तो पेशा एक्ट लागू है लेकिन जंगल विभाग के द्वारा निस्तार करने का आदेश पत्रिका नहीं दिए जाने पर भी अपनी बातों को रखा वही आदिवासी समाज की बेटियां अगर किसी के दूसरे समाज में अपना जीवन यापन करने का निर्णय लेती है तो उसका जाति प्रमाण पत्र और अन्य दस्तावेज स्वत.ही निरस्त हो जाएं ऐसी सरकार संवैधानिक रूप से अधिकार दे ।। वही महिला बालिका हिंसा बढ़ रही है और मवई ब्लॉक से आए हुए दीदियों के द्वारा मवई में बालिका पलायन को लेकर के अपने बात रखा गया वही महिला जिस तरह 80% काम खेती में कर रही हैअकेली इसके बाद भी उसको मुखिया का अधिकार नहीं मिल रहा है तेंदूपत्ता तोड़ने जा रही हैं फिर भी उसका उसको अधिकार नहीं मिल रहा है पंचायतों को ODF+बताया जा रहा पर हम महिलाओं को लज्जा से मुक्ति नहीं मिल पा रही जिस पर सरकार गंभीर होकर लज्जा जैसी योजना लाएं ताकि बाहर भी महिलाएं सर उठाकर जी सकें वही महिला स्वास्थ्य का मुद्दा रहा और भी अनेक बिंदुओं पर विचार मंथन किया गया। अपनाखान पान ,अपना सम्मान के तहत बरा भात,कुटकी खीर का दीदियों ने लुत्फ उठाया इस कार्यक्रम में गरिमामय उपस्थिति आदिवासी कांग्रेश के प्रदेश महासचिव कमल मरावी जी प्रदेश उपाध्यक्ष महिला कांग्रेस जमुना मरावी जबलपुर जी प्रदेश प्रतिनिधि चैन सिंह वरकडे जी निवास प्रदेश सचिव प्यारी गोटिया नारायणगंज जी प्रदेश सचिव आरिफ खान जी नरसिंहपुर जनपद पंचायत मोहगांव अध्यक्ष गत सिंह भवेदी जी इंद्रजीत भंडारी जी ,हीरासिंह उइके जी,गुलाब मरावी जी नेतराम साहू जी वरिष्ठ कांग्रेसी घुघरी सरपंच संघ के जिला अध्यक्ष अजय कुशराम जी एडवोकेट राजकुमारी धुर्वे जी समाजसेवी विवेक पवार जी उत्तरा पड़ वार जी राष्ट्रपति सम्मान से सम्मानित पूर्व कैबिनेट मंत्री विधायक डिंडोरी ओमकार जी मरकाम के प्रतिनिधि के रूप में आदिवासी महिला कांग्रेस अध्यक्ष डिंडोरी वृंदा परस्ते जी महिला कांग्रेसअध्यक्ष संतोषी साहू जी पूर्व सरपंच समनापुर शगनी उद्दे जी ने प्रतिनिधित्व किए वही हमारे पंचायतों से आए सरपंच गण भारी संख्या में अपनी उपस्थिति दर्ज कराकर दीदियों का उत्साह वर्धन किए ओंकार पंद्रे ग्रामपंचायत वंजी दसरू लाल मार्को सरपंच चंगारिया शोभाराम ताराम सरपंच तिलरी दीप सिंह मरावी सरपंच माझीपुर सुमेर सिंह मरावी सरपंच घोंट लखन पंद्रे कटंगा माल उपसरपंच सोन सिंह मरकाम सरपंच दिलवारा अर्जुन पट्टा उपसरपंच घोंटअनीता सरवटे ग्राम पंचायत दिवारा सरपंच श्रीमती गोंदिया परते गोहदर जनपद सदस्य भूपेंद्र सिंह उईके सरपंच राजो कौशल मरावी सरपंच मोहड़ वैजयंती कुर्वंति सरपंच उमरवाड़ा पार्वती सरपंच कटंगा माल सूरजवती मार्कोसरपंच कोको सरस्वती धुर्वे सरपंच भावामाल निंदिया मार्को सरपंच पड़रिया चंद्रावती अरमो सरपंच दबरानी खालोढी सरस्वती सरपंच विमला वीके ग्राम पंचायत चौहान सरपंच तारावती कुशराम सरपंच देई पंचायत सुमंत्रा मरावी सरपंच ठोंड़ा वेजन्ति परते चौगान ऐसे सैंकड़ों महिलाएं इस ग्राम सभा साक्षी बनें सभी अतिथियों को हल्दी चावलपीला गमझा भेंट कर बिदाई दी गई ।।